/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/youtube-THUMB-FINAL_CG-SHIKSHAK-BHARTI.webp)
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.... राज्य सरकार ने 4708 शिक्षकों के पद पर भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं.... यह भर्ती तीन साल बाद शुरू हो रही है, जिससे लंबे समय से इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों में खुशी की लहर है.....स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया है कि यह भर्तियां तीन कैटेगरी में होंगी.... व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर.... वित्त विभाग की मंजूरी के बाद विभाग ने माध्यमिक शिक्षा संचालनालय को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले धमतरी में सुशासन तिहार के दौरान इस भर्ती की घोषणा की थी, अब उसे अमल में लाया जा रहा है। सरकार ने परीक्षा की ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यापम को दी है, जो जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथि जारी करेगा। इस भर्ती से प्रदेश के शिक्षा तंत्र को नई मज़बूती मिलेगी और हजारों युवाओं को रोज़गार का मौका मिलेगा। सरकार का लक्ष्य आने वाले सालों में कुल 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करना है। तीन साल बाद शुरू हुई यह प्रक्रिया शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें