/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Fi2aEYsx-CGPSC-Vacancy-2025.webp)
CGPSC Vacancy 2025
CGPSC Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती के तहत कुल 55 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें से कुछ पद महिलाओं और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 8 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ही किया जाएगा।
जनवरी में होगी परीक्षा, इस बार नहीं होगा मेंस
CGPSC ने जानकारी दी है कि इस भर्ती के लिए परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। आमतौर पर यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होती है, लेकिन इस बार उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में भी आयोजित की जा सकती है। सबसे अहम बात यह है कि इस भर्ती में मुख्य परीक्षा यानी मेंस नहीं होगा। चयन दो चरणों में किया जाएगा, पहला प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार (इंटरव्यू)।
[caption id="attachment_925209" align="alignnone" width="1161"]
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग[/caption]
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
- प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें दो विषय शामिल होंगे।
- पहले पेपर में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित 50 सवाल पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे।
- दूसरे पेपर में बाल विकास और बाल देखरेख से संबंधित विषयों पर 100 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे।
- दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) प्रकार के होंगे।
- इसके बाद 30 अंकों का इंटरव्यू लिया जाएगा। मेरिट लिस्ट दोनों चरणों के कुल अंकों के आधार पर बनेगी।
योग्यता और पात्रता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास समाजकार्य (MSW), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या विधि (Law) में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है।
यानी इन विषयों में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं।
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 से 30 वर्ष, जबकि छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 40 वर्ष की सीमा रखी गई है। SC/ST/OBC वर्ग और विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को अधिकतम 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, लेकिन कुल आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer) और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 तय किया गया है। अन्य सभी अभ्यर्थियों, जिनमें राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी शामिल हैं, के लिए ₹400 शुल्क निर्धारित है। सभी को पोर्टल चार्ज और GST अतिरिक्त देना होगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को psc.cg.gov.in पर जाकर “Apply Online” सेक्शन में जाना होगा और भर्ती अनुभाग में Superintendent (Women and Child Development) का चयन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
ये भी पढ़ें: CG News: कांग्रेस विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
यह भर्ती विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षण पदों के लिए है, इसलिए महिला अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बाल देखरेख संस्थाओं में अनुभवी और योग्य अधीक्षक तैनात किए जाएं, ताकि बाल संरक्षण एवं देखरेख व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें