Advertisment

छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला: पूर्व चेयरमैन के भतीजे और एग्जाम कंट्रोलर से दो दिनों तक पूछताछ करेगी CBI, कोर्ट से मिली रिमांड

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला, पूर्व चेयरमैन के भतीजे और एग्जाम कंट्रोलर से दो दिनों तक पूछताछ करेगी CBI, कोर्ट से मिली रिमांड

author-image
Harsh Verma
CGPSC Scam

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ के पीएससी घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे, नितेश सोनवानी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई ने रिमांड पर लिया है।

Advertisment

वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और युवा हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू हो रहा तातापानी महोत्सव: देशभर से पहुंचते हैं लाखों लोग, Festival के बारे में जानें सबकुछ

दोनों को सोमवार को फिर से कोर्ट में किया जाएगा पेश

[caption id="" align="alignnone" width="497"]publive-image नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर[/caption]

Advertisment

सीबीआई ने नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने इनकी रिमांड सोमवार तक की मांग की, और अब 13 जनवरी तक दोनों की रिमांड ली गई है। दोनों को सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

माफिया राज चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: ओपी चौधरी

मंत्री ओपी चौधरी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सीजीपीएससी में माफिया राज चलाने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी और पीएससी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी, और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई और कार्रवाई निरंतर जारी है। हमारे लिए युवा हित सर्वोपरि है।

Advertisment

https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1878035634935230842

पीएससी घोटाले में यह पांचवीं गिरफ्तारी

गौरतलब है कि सीबीआई ने पीएससी घोटाले में यह पांचवीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले, पीएससी के पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और एक उद्योगपति को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब नितेश सोनवानी और ललित गनवीर को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर के VIP रोड पर बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिरने से 11 मजदूर मलबे में दबे, 1 मजदूर की मौत, कई गंभीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें