Advertisment

CGPSC भर्ती घोटाला: BJP ने दो महीने पहले ही कहा था जांच शुरू, सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट, आयोग बोला- CBI आई ही नहीं

Chhattisgarh News: CGPSC भर्ती घोटाला, BJP ने दो महीने पहले ही कहा था जांच शुरू, आयोग बोला- CBI आई ही नहीं, सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट

author-image
BP Shrivastava
CGPSC भर्ती घोटाला: BJP ने दो महीने पहले ही कहा था जांच शुरू, सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट, आयोग बोला- CBI आई ही नहीं

हाइलाइट्स

  • बघेल सरकार में हुआ था सीजीपीएससी घोटाला
  • बीजेपी ने चुनाव में खूब उठाया था मुद्दा
  • बीजेपी ने CBI जांच शुरू होने का विज्ञापन छापा था
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) घोटाले की CBI जांच पर सस्पेंस बना हुआ है। हांलाकि, प्रदेश की बीजेपी मामले की जांच शुरू करने का दावा करती रही है।

सरकार के दावे को उस वक्त झटका लगा, जब सीजीपीएससी की ओर जारी विज्ञप्ति में जांच शुरू करने से किनारा करने की बात कही गई (Chhattisgarh News) है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812829724474741213

publive-image

बीजेपी बोली- जांच शुरू, PSC ने कहा- कोई अफसर नहीं आया

आयोग के अनुसार भर्ती परीक्षा 2021 की जांच के लिए किसी भी एजेंसी से कोई अफसर नहीं आया है।

Advertisment

ना ही अब तक कोई दस्तावेज लिए गए। 14 जून को लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति से साफ पता चलता है कि जांच को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जबकि बीजेपी के ऑफिशियल पेज पर 14 अप्रैल 2024 को ही ये पोस्ट किया गया है कि CGPSC की CBI जांच शुरू हो गई (Chhattisgarh News) है।

चुनाव में पीएससी भर्ती घोटाला खूब गूंजा

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News)  में पीएससी भर्ती घोटाला मुद्दा जमकर गूंजा था और BJP को युवाओं का समर्थन भी मिला।

Advertisment

अप्रैल- जून 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी BJP ने इस बात का खूब प्रचार किया कि CBI की जांच शुरू हो गई है और अब प्रदेश के युवाओं को जल्द न्याय मिलेगा।

publive-image

आयोग ने प्रेस नोट में क्या लिखा

रिपोर्ट के अनुसार (Chhattisgarh News) कुछ मीडिया हाउस को CBI के सूत्रों ने जांच शुरू करने और आयोग से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की आंसर-शीट, इंटरव्यू पैनल के डॉक्यूमेंट मांगने की जानकारी दी थी।

इसके बाद अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हुईं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट तौर पर ये लिखा है कि राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भर्ती की जांच के संबंध में किसी भी जांच एजेंसी से कोई अधिकारी आयोग कार्यालय में ना ही उपस्थित हुए और ना ही इस संबंध में कोई भी दस्तावेज जब्त किए हैं।

Advertisment

मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद CGPSC के अधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी करके जांच शुरू ना होने की बात दोहराई। यहां खबर में CGPSC की विज्ञप्ति को भी दिखाया गया है।

मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था वादा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर 2023 को बिलासपुर में विधानसभा चुनाव की रैली के दौरान पीएससी स्कैम पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था।

पीएम ने PCS घोटाले का मुद्दा उठाया और दावा किया कि युवाओं के साथ बघेल सरकार ने बड़ा धोखा किया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने रैली के दौरान वादा किया था, कि बीजेपी सरकार बनते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई (Chhattisgarh News) की जाएगी।

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार ने पीएससी मामले में सीबीआई जांच पर सहमति देकर पत्र केंद्रीय मंत्रालय के पास भेजा था।

इस पर 24 अप्रैल को CBI जांच की अधिसूचना भी केंद्र सरकार ने जारी की।

इसके बाद भी अब CGPSC अधिकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जांच एजेंसी के अधिकारी आयोग कार्यालय ना आने की बात कह रहे हैं।

Advertisment

BJP ने घोषणा पत्र में शामिल किया, बाद में FIR भी हुई

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया था।

इस में सीजीपीएससी में हुए कथित घोटाले की जांच कराने और पहले की तरह पारदर्शिता लाने की बात भी कही थी।

हालांकि, प्रदेश में सरकार बनते ही बीजेपी नेताओं के निर्देश पर CGPSC के अफसरों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन ये कार्रवाई कागजों में ही सिमट (Chhattisgarh News) गई है।

ये भी पढ़ेंChhattisgarh News: डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा एक्‍शन, एक थाना प्रभारी और तहसीलदार को किया सस्‍पेंड, ये थी वजह

बीजेपी ने जांच शुरू होने का विज्ञापन किया जारी

14 अप्रैल को भाजपा नेताओं ने विज्ञापन जारी करके CGPSC के खिलाफ जांच शुरू होने की बात कही थी।

सोशल मीडिया में बने बीजेपी छत्तीसगढ़ पेज में इस विज्ञापन को बीजेपी IT सेल की टीम ने जारी किया था।

इस विज्ञापन में ‘युवाओं को मिला न्याय, CGPSC घोटाले की शुरू हुई सीबीआई जांच’ लिखा था।

इस सब के बाद भी सीजीपीएससी (Chhattisgarh News) के अधिकारी जांच शुरू नहीं होने का बात कह रहे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें