Advertisment

छत्‍तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाला: CBI ने लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को किया अरेस्‍ट

CGPSC Bharti Scam: छत्‍तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाला, CBI ने छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को किया अरेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
former PSC chairman Taman Singh Sonwani ।CGPSC Bharti Scam

CGPSC Bharti Scam

CGPSC Bharti Scam: छत्‍तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस की सरकार में हुए सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले की जांच सरकार के द्वारा सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला में बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment

सीबीआई ने आज सोमवार को आरोपी सीजीपीएससी (CGPSC Bharti Scam) के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को अरेस्‍ट कर लिया है। मालूम हो कि पूर्व में CBI ने सोनवानी के घर पर दबिश देकर दस्‍तावेज खंगाले थे। इसके बाद अब अरेस्‍ट किया गया है।

सरकार ने सीबीआई को सौंपी जांच

छत्तीसगढ़ पीएससी (CGPSC Bharti Scam) में हुई अनियमितता की जांच अब सीबीआई करेगी. केंद्र सरकार ने गुरुवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. सीएम विष्णु देव साय की नवगठित सरकार ने 3 जनवरी 2024 कैबिनेट बैठक में मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया था. राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने अब यह मामला CBI को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

सीबीआई ने कैंडिडेट्स के घर मारी थी रेड 

CBI Raids Candidates Houses: छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2021 में पीएससी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस भर्ती में घोटाले के आरोप लगे हैं। जिसकी जांच राज्‍य सरकार (CGPSC Bharti Scam) ने सीबीआई को सौंप दी है। सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने छापेमारी शुरू कर दी है। 2021 में जिन 18 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, इसमें धांधली का शक है। उन सभी के घरों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। पढ़ें पूरी खबर-

Advertisment

अफसरों के घर दी थी दबिश 

CBI Raid in Chhattisgarh: सीजीपीएससी (CGPSC) भर्ती घोटाला (CGPSC Bharti Scam) मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की। भिलाई में IAS अफसर अमृत पाल खलखो और बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के घर अधिकारियों ने करीब 10 घंटे पूछताछ की। उनके दस्तावेज खंगाले और बच्चों के लैपटॉप और फोन भी चेक किए। CBI ने खलखो और उनके बेटे को बयान दर्ज कराने रायपुर दफ्तर बुलाया है। पढ़ें पूरी खबर- 

cgpsc recruitment scam CGPSC Bharti Scam CBI arrested former cgPSC chairman Taman Singh Sonwani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें