हाइलाइट्स
8 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
11 अप्रैल तक आवेदन में होगा संशोधन
छत्तीसगढ़ के युवाओं को उम्र में छूट
CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग ( CGPSC) ने उद्योग विभाग में भर्ती निकाली है। उद्योग विभाग में 30 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती (CGPSC Recruitment 2025) को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के युवा सहायक संचालक उद्योग पद के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ के बाहर के युवा यदि इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो उनको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी युवाओं को परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी।
राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती प्रकिया को लेकर जो नोटिफिकेशन (CGPSC Recruitment 2025) जारी किया गया है, उसके आधार पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत युवा 8 अप्रैल तक ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही आवेदनों में सुधार के लिए 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक करा सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि: 8 अप्रैल 2025
फॉर्म सुधार की अवधि: 9 से 11 अप्रैल 2025
योग्यता और उम्र सीमा क्या है?
शैक्षणिक योग्यता: इंजीनियरिंग में स्नातक या औद्योगिक रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर या MBA/PGDM डिग्रीधारक
आयु सीमा (1 जनवरी 2025 तक): सामान्य वर्ग: 21 से 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट
आवेदक के लिए कितना रहेगा शुल्क
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपए था।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: स्पेशल ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 12 मई को अमृतसर से होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स
कैसे करें आवेदन?
CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://psc.cg.gov.in) पर जाएँ। सहायक संचालक (उद्योग) भर्ती का नोटिफिकेशन (CGPSC Recruitment 2025) डाउनलोड करें। ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करें। आवेदन पत्र की प्रिंटआउट संभालकर रखें। अधिक जानकारी के लिए CGPSC की अधिसूचना देखें।
ये खबर भी पढ़ें: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल: बीजेपी को JDU और TDP का साथ, विधेयक पास होना तय !