नई दिल्ली।नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती अलग-अलग विषयों के प्रोफेसर के लिए कुल 595 पदों पर निकली है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने का आज यानी 12 अक्टूबर को अंतिम मौका है, इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर इन पदों पर आज 12 अक्टूबर रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं।
शौक्षिक योग्यता और आयु सीमा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी है। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थियों के पास यूजीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यार्थी के पास टीचिंग का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु 31 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभ्यार्थियों के लिए आवेदन का आज 12 अक्टूबर को आखिरी मौका है। इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर 12 अक्टूबर 2021 रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह होगा चयन
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में जो अभ्यार्थी सफर होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।