/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CGPSC-Mains-Result-2024-Declared-1.webp)
CGPSC Mains Result 2024 Declared
हाइलाइट्स
- 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित
- 10 नवंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार
- www.psc.cg.gov.in पर देखें पूरी सूची
CGPSC Mains Result 2024 Declared: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए 3737 अभ्यर्थियों में से कुल 643 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए किया गया है।
17 सेवाओं में 246 पदों के लिए भर्ती
आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 17 विभिन्न सेवाओं में कुल 246 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था, जो 26 से 29 जून 2025 तक आयोजित की गई।
मुख्य परीक्षा में वर्गवार और उपवर्गवार न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से 643 को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। आयोग ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अग्रमान्यता (Preference Form) भरनी होगी, जिसकी तिथि अलग से जारी की जाएगी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1984450925579125064
10 नवंबर से 20 नवंबर तक इंटरव्यू प्रक्रिया
आयोग ने बताया कि साक्षात्कार 10 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक नवा रायपुर स्थित आयोग कार्यालय (नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर) में आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा, जो साक्षात्कार से एक दिन पहले अनिवार्य रहेगा।
पहली पाली के अभ्यर्थियों के लिए सत्यापन सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को समय से पहले आयोग कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सभी चयनित उम्मीदवारों से कहा है कि वे आगे की सभी अद्यतन जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। वहीं, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दस्तावेज सत्यापन न कराने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CGPSC Mains Result 2024 के साथ अब उम्मीदवारों की निगाहें 10 नवंबर से शुरू होने वाले इंटरव्यू पर टिकी हैं। आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए बेहद आवश्यक रहेगा।
देखिये चयनित उम्मीदवारों की सूची (CGPSC Mains Exam Result 2024)-
WER_SSME_2024_31102025Download
ये भी पढ़ें: CG News: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, 14,260 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें