CGPSC Mains Exam 2023 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। इससे पहले, प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 3597 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था। अब मुख्य परीक्षा के परिणाम के अनुसार 703 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है।
रायपुर: CG PSC मेंस 2023 के परिणाम घोषित, कुल 703 परीक्षार्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन#ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #CGNews #cgpsc #raipur #cgpscresult pic.twitter.com/e01ZKUinWA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 30, 2024
यहां चेक करें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 17 विभिन्न सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई, जिसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 3597 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जो 24 जून से 27 जून तक आयोजित की गई थी। अब मुख्य परीक्षा में सफल 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जा सकते हैं।
देखें लिस्ट-
देखें पूरी सूची-
CGPSC Mains Exam 2023_compressed-compressed
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा: प्रदेश के 8 विभागों में 3,737 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए खास अवसर