PIC- https://educationduniya.in/
रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) मेंस का एग्जाम होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने CGPSC मेंस एग्जाम 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
परीक्षा केंद्रों की तैयारियां शुरू
परीक्षा के तारीख का ऐलान होते ही राज्य के कई परीक्षा केंद्रों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। इसके प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक संचालित होगी। इसके तहत कुल सात पेपर होंगे।
17 से 20 जून को निर्धारित थी परीक्षा
कोरोना संकट से पहले यह परीक्षा 17 जून से 20 जून के बीच निर्धारित की गई थी। इससे पहले कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी CGPSC की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.inपर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन भाषाओं में होगी परीक्षा आदेश के अनुसार CGPSC मेंस के पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में संपन्न कराए जाएंगे।