रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज के लिए इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन की तारीख की घोषित कर दी गई है। सिविल जज के लिए इंटरव्यू और दस्तावेज की प्रक्रिया 07 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी जो 14 अगस्त 2021 तक चलेगी। ऐसे में जिस भी अभ्यार्थी ने इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वह छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इन प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा एक नोटिफिकेश भी जारी किया है। अभ्यार्थी नोटिफिकेश की मदद से इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
इस तरह होगी दस्तावेज सत्यापान की प्रक्रिया
जिन भी उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए चयन हुआ है उन्हें पहले दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अभ्यार्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया के लिए अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दस्तावेज़ सत्यापन 07 अगस्त 2021 से शुरू किया जाएगा। वहीं इंटरव्यू की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू होगी जो 14 अगस्त 2021 तक चलेगी। वहीं उम्मीदवारों को अपना कॉल लेटर सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोट करना होगा। अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अपने दस्तावेज सत्यापन इंटरव्यू के शुरू होने से एक दिन पहले तक करवा सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।