/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cgpsc.webp)
CGPSC 2024 Examination Notification: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी परंपरा के अनुसार आज, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर राज्य सेवा भर्ती के लिए पदों का विज्ञापन जारी किया है। 2024 बैच के लिए कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार केवल 7 डिप्टी कलेक्टर के पदों खाली हैं। नोटिफिकेशन में 17 सेवाओं के लिए पदों की जानकारी दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CGPSC-VACENCY.webp)
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
CGPSC 2024 के लिए डिप्टी कलेक्टर के 7, डीएसपी के 21, आबकारी उप निरीक्षक के 90, लेखा सेवा के 32 और कर निरीक्षक के 37 पद शामिल हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही 30 दिसंबर रात तक किए जा सकेंगे। मुख्य परीक्षा (CGPSC Main Exam Date) 26 से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन का लिंक- CGPSC
किस वर्ग के लिए कितने पद
CGPSC 2024 के लिए Exam कुल 246 पदों के लिए होंगे। इसमें से 96 सामान्य वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए 34, अनुसूचित जनजाति के लिए 85 और ओबीसी के लिए 31 पद निर्धारित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे और 30 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: MP के वन विभाग में ट्रांसफर: मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के थोकबंद तबादले
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें