Advertisment

CGPSC 2023 इंटरव्यू: सफल अभ्यर्थियों का 18 नवंबर से साक्षात्कार, 17 दस्तावेजों की फाइल होंगी ज़रूरी

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) 2023 Interview Schedule 18 November Update

author-image
Bansal news
CGPSC 2023 Interview Schedule

CGPSC 2023 Interview Schedule 18 November : सीजीपीएससी 2023 के मेंस परीक्षा में सफल हुए 703 अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू के लिए बुलाया है। राज्य सेवा संवर्ग के 242 पदों के लिए इन अभ्यर्थियों का चयन होना है। इन सभी को इंटरव्यू के लिए अपने साथ 17 दस्तावेजों की फाइल भी ले जानी होगी, जिसका वेरिफिकेशन आयोग करेगा।

Advertisment

18-28 नवंबर तक होगा साक्षात्कार

बतातें चलें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2023 Interview Schedule) ने राज्य सेवा संवर्ग के 17 विभागों के 242 पदों के लिए भर्ती निकाला था। इसके बाद प्रारंभिक और उसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इसके मेंस की परिक्षा जून में हुई थी औऱ तीन महिने बाद 29 सितंबर को परिणाम की घोषणा की गई थी। मेंस में सफल उम्मीदवारों के बीच साक्षात्कार तक पहुंचने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई थी।

इसके बाद अब आयोग ने मेरिट के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन कर इंटरव्यू के लिए लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 18-28 नवंबर तक साक्षात्कार लिया जाएगा। यह साक्षात्कार दो पालियों में होनी तय हुई है।

Advertisment

पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। तय तिथि और निर्धारित समय में ही विशेषज्ञ उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं: व्हाइट टॉप और डेनिम जीन्स में स्पॉट हुईं Shraddha Kapoor, स्माइल ने जीता दिल, वीडियो वायरल!

सीजीपीएससी की हर परीक्षा विवादित

जानकारी के लिए बता दें, सीजीपीएससी द्वारा आयोजित लगभग हर परिक्षा किसी न किसी कारण से विवादों में रहता है। इसे लेकर पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पीआईएल भी दायर की थी>

Advertisment

इसमें उन्होंने गड़बड़ी का आरोप लगाया था। पूर्व मंत्री ने डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों की बैकडोर नियुक्ति का भी आरोप आयोग पर लगाया था। साथ हीं निष्पक्ष जांच कराने की और बैकडोर एंट्री वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द करने की मांग भी की थी।

इसके पहले की परीक्षा में भी आयोग की निष्पक्षता को कटघरे में खड़ा करते हुए अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

ये भी पढे़ं: प्रदेश के इन पंपों पर कैश में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल: पुलिस वेलफेयर पंप पर आज से शुरू हुई पॉलिशी, ऑनलाइन भुगतान जरूरी

Advertisment
CGPSC Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC 2023 Interview
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें