CGPSC 2023 Interview: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब जल्द ही इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इंटरव्यू की प्रक्रिया उसी के अनुसार शुरू की जाएगी। पहले के शेड्यूल के मुताबिक आज यानी 15 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होना था।
इंटरव्यू से एक दिन पहले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था। आपको बता दें कि कि इसके साथ ही पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में गठित इंटरव्यू कमेटी को भी भंग कर दिया गया है।
इस कारण स्थगित हुआ इंटरव्यू
रविवार को राज्य सरकार ने पूर्व IAS अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। सोमवार को शांडिल्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया, जिससे PSC के कुल सदस्यों की संख्या बढ़ गई।
इसी वजह से साक्षात्कार बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा। जब तक नया बोर्ड नहीं बनता, तब तक दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ रोजगार मेला: 7 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी का मौका, इस दिन से होगा आयोजन, ऐसे करें आवेदन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हो गई थी शुरू (CGPSC 2023 Interview)
PSC ने कैंडिडेट्स को एक दिन पहले दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया था और सोमवार को 48 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई थी। इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था, लेकिन अब इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
कुल 242 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है।
ये था पहले का शेड्यूल (CGPSC 2023 Interview)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक इंटरव्यू आयोजित होने वाले था। दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की जानी थी। पीएससी ने 29 नवंबर 2023 को राज्य शासन की 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 3,597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इनमें से 3,597 अभ्यर्थियों ने 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को मुख्य परीक्षा में भाग लिया। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद 703 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया था।
यह भी पढ़ें- सूरजपुर डबल मर्डर फॉलोअपः पुलिस का करीबी रहा है आरोपी कुलदीप, जिला बदर हुआ लेकिन मिलीभगत से थाने के पास घर में ही रहा