CGMSCL Albendazole Tablets Notice: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने दवा सप्लायर कंपनी मेसर्स एफी पैरेंटेरल्स (Effy Parenterals) को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई अल्बेंडाजोल टैबलेट्स IP 400 mg (Albendazole Tablets IP 400 mg) के कई बैच गुणवत्ता जांच में फेल होने के बाद की गई।
कौन-कौन से बैच हुए फेल
राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला रायपुर (State Drug Testing & Research Laboratory Raipur) में हुई जांच में बैच नंबर PGT25451, PGT25450, PGT25480 और PGT25229 क्वालिटी पैरामीटर पर खरे नहीं उतर पाए। इसके बाद CGMSCL ने कंपनी को तुरंत जवाब देने और फेल बैच दवाओं को गोदाम से वापस लेने का आदेश दिया है।
पहले पास हुए थे 14 बैच
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इसी कंपनी ने अल्बेंडाजोल टैबलेट्स के 14 बैच सप्लाई किए थे, जो NABL मान्यता प्राप्त लैब (NABL Accredited Lab) में पास हो चुके थे और उन्हें अस्पतालों तक वितरित भी किया गया। हालांकि अब CGMSCL ने एहतियात के तौर पर उन बैचेस की भी रैंडम सैंपलिंग कर दोबारा टेस्ट कराने का निर्णय लिया है।
नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
CGMSCL का कहना है कि आम जनता को केवल सर्वोच्च गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही वजह है कि भविष्य में भी यदि किसी कंपनी द्वारा मानक से समझौता किया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दवा कंपनियों पर सख्ती का असर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से दवा कंपनियों पर दबाव बनेगा और वे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं कर पाएंगी। वहीं आम नागरिकों के बीच भी भरोसा मजबूत होगा कि सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
यह भी पढ़ें: टॉयलेट जाने पर मिली सजा: सरगुजा के डीपीएस स्कूल में कक्षा 2 की बच्ची से कराया 100 बार उठक-बैठक, अस्पताल में भर्ती