हाइलाइट्स
- बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल के मध्यान्ह भोजन में गिरी छिपकली
- 70 बच्चे बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
- कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर-तुरीपानी स्कूल की घटना
CG Mid Day Meal Negligence: बलरामपुर जिले के गजाधरपुर-तुरीपानी (Gajadharpur-Turipani) स्थित प्राथमिक शाला (Primary School) में बड़ा लापरवाही सामने आई। मध्यान्ह भोजन (Midday Meal) में छिपकली गिरने से 70 बच्चे बीमार हो गए।
बच्चों ने दोपहर का भोजन (Lunch Meal) किया, जिसके बाद कई बच्चों को चक्कर (Dizziness), उल्टी (Vomiting) और पेट दर्द (Stomach Pain) होने लगा। मामला बढ़ता देख शिक्षकों (Teachers) ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जीएसटी रूल: देश में सबसे ज्यादा GST प्रदेश के व्यापारियों ने भरा, कैसे जमा करें रिटर्न?
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बीमार बच्चों को कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Kusmi Community Health Center) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण (Under Control) में है और सभी बच्चे अब सुरक्षित (Safe) हैं।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन (Local Administration) और शिक्षा विभाग (Education Department) ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन (Midday Meal) की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अभिभावकों ने जताई नाराजगी
बच्चों के बीमार होने की खबर से अभिभावकों (Parents) में आक्रोश है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की निगरानी (Midday Meal Monitoring) और सख्त नियम लागू करने (Strict Regulations) की मांग की है।