Advertisment

CG News: CGBSE ने 68 शिक्षकों को किया ब्लैकलिस्ट, कॉपी चेकिंग में लापरवाही, दोबारा जांच में 4284 छात्रों का सुधरा रिजल्ट

CG News: CGBSE ने 68 शिक्षकों को किया ब्लैकलिस्ट, कॉपी चेकिंग में लापरवाही, दोबारा जांच में 4284 छात्रों का सुधरा रिजल्ट

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education-CGBSE)ने लापरवाही करने वाले 68 शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन शिक्षकों ने आंसर शीट चेक करने में लापरवाही की थी, जिसके कारण उन्हें मंडल ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इसका असर इन शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर भी पड़ेगा। इतना ही नहीं 68 शिक्षकों में से 61 शिक्षकों को तीन साल और 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए मंडल के काम-काज से बाहर कर दिया गया है।

Advertisment

चार हजार से ज्यादा छात्रों के रिजल्ट में हुआ सुधार

जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। पुनर्गणना (recalculation) में छात्रों के आंसर में बहुत अंतर मिला है। छात्रों के नंबरों में 20 से लेकर 50 अंक तक की बढ़ोतरी हुई। दोबारा मूल्यांकन में 4 हजार 284 छात्रों के रिजल्ट में सुधार हुआ (CG News) है।

सबसे ज्यादा हिंदी विषय के शिक्षकों पर कार्रवाई

61 शिक्षकों द्वारा किए गए मूल्यांकन में दोबारा जांच कराए जाने पर 20 से 40 नंबर हिंदी में बढ़े हैं। इनमें 12 शिक्षक हिन्दी विषय के ही हैं। इसके अलावा अंग्रेजी के 8, इतिहास 1, भूगोल 3, राजनीति विज्ञान भौतिक 5, रसायन 7, जीव विज्ञान 7, लेखाशास्त्र 1, व्यवसाय अध्ययन 2, अर्थशास्त्र 6 और फसल उत्पादन के शिक्षकों पर भी एक्शन हुआ  (CG News)है।

इन विषयों पर बड़े मार्जिन का असर

इसके अलावा पशुपालन विषय के 2 टीचर, अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र के 3 टीचर ऐसे हैं, जिनकी आंसर शीट में 49 अंकों का अंतर है। साथ ही इतिहास, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान और गणित के 4 शिक्षकों की ओर से किए गए मूल्यांकन की दोबारा जांच की गई। इसमें 50 से अधिक अंक की बढ़ोतरी हुई है, इससे रिजल्ट पर बड़े मार्जिन का असर दिखा (CG News) है

Advertisment

करीब 11 हजार छात्रों ने मूल्यांकन के लिए किया था आवेदन

जानकारी के मुताबिक मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आए रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों की कॉपियां दोबारा जांचने की व्यवस्था की गई थी। 12वीं के 10 हजार 960 छात्रों ने दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। इनमें से कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी मांगी (CG News) थी।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: धमतरी में महानदी के पुल का एक हिस्सा धंसा, माफिया ने रेत के लिए खोद डाली पुल की नींव, ट्रैफिक पर रोक

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल, रायपुर समेत कई जिला अध्यक्ष बदले

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news CGBSE Chhattisgarh Board of Secondary Education सीजी न्यूज छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल 68 teachers blacklisted सीजीबीएसई 68 शिक्षक ब्लैकलिस्टेड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें