/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-11.28.32.jpeg)
CGBSE 10th Result 2021 DECLARED: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं का रिजल्ट अलाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया है। इसलिए इस बार मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड (10TH Board Result) की मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया।
यहां चेक कर सकते हैं परिक्षा परिणाम
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में चार लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 10वीं का परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया। इनमें 75 में से केवल 72 अंक मान्य है। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 68 अंक मान्य है और 30 अंक के प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल में अधिकतम 29 अंक ही मान्य है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी थी। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी परेशान थे और इसे स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us