CG Zoological Park Bird Flu: छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में बर्ड फ्लू (CG Zoological Park Bird Flu) का खतरा मंडरा रहा है। जू प्रबंधन ने इस बीमारी से यहां के जंगलीय जीवों को बचाने के लिए कड़ी सुरक्षा और सावधानी के उपाय शुरू कर दिए हैं। इनमें सबसे पहले बाघ, तेंदुआ और शेर समेत अन्य मांसाहारी जानवरों को दिए जाने वाले चिकन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा, पक्षियों की देखभाल और केज की सफाई पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा जू प्रबंधन ने इसमें बदलाव करते हुए अब मांसाहारी जानवरों को चिकन की जगह मटन दिया भोजन के रूप में दिया जाएगा। इसी के साथ ही पक्षियों के केज की नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है।
किसी पक्षी के शव को न छूने की सलाह
कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में बर्ड फ्लू (CG Zoological Park Bird Flu) का खतरा बना हुआ है। प्रबंधन ने पर्यटकों से अपील की थी कि वे किसी भी पक्षी के शव को न छुएं और मांसाहारी उत्पाद न खरीदें।
प्रदेश में हो चुकी है बर्ड फ्लू की घटना
छत्तीसगढ़ में कई हिस्सों में बर्ड फ्लू (CG Zoological Park Bird Flu) के प्रकोप का खतरा है। वन्यजीवों और पालतू पक्षियों में संक्रमण का खतरा है। कानन पेंडारी जू में कई प्रजातियों के पक्षी और जानवर रहते हैं, जो इस बीमारी के प्रति संवेदनशील हैं। इसलिए, प्रबंधन ने चिकन और अन्य पक्षी उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज महाकुंभ 8 फरवरी को जाएगी स्पेशल ट्रेन; देखें पूरा शेड्यूल
जानवरों की आहार व्यवस्था में किया गया बदलाव
जू में मांसाहारी जानवरों के लिए आहार का चार्ट बना हुआ है। हर बुधवार को बड़ी मात्रा में चिकन वन्य प्राणियों (CG Zoological Park Bird Flu) को दिया जाता है, जबकि अन्य दिनों में मटन दिया जाता है। हालांकि, कुछ उम्रदराज बाघ और तेंदुए हैं, जिन्हें चिकन ही दिया जाता था। इनके लिए प्रतिदिन 26 किलो चिकन आता था, लेकिन अब इन्हें भी मटन दिया जाएगा।
प्रबंधन की चेतावनी
जू के प्रभारी अधीक्षक संजय लूथर ने बताया कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जू में सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने वन्य प्राणियों (CG Zoological Park Bird Flu) को चिकन देने पर रोक लगा दी है। पक्षियों के केज की सफाई और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।” जू प्रबंधन ने स्थिति पर लगातार नजर रखने और सभी सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, पर्यटकों को भी सतर्क रहने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: सीजी बीजेपी महापौर प्रत्याशी को राहत: जाति प्रमाण-पत्र विवाद में पूजा विधानी को राहत, याचिकाकर्ता ने पिटीशन ली वापस