Advertisment

CG News : भिलाई में तंत्र-मंत्र के नाम पर 37 लाख की ठगी, YouTube देखकर बना 'पंडित', महिला से की धोखाधड़ी

Chhattisgarh Bhilai YouTube Pandit Tantra-Mantra Fraud Case Update महिला की कुंडली में दोष बताकर करीब 37 लाख रुपए की ठगी कर डाली। यही नहीं, आरोपी ने महिला के फ्लैट को अपने नाम कराने के लिए तंत्र से जान लेने की धमकी भी दी।

author-image
anjali pandey
CG News : भिलाई में तंत्र-मंत्र के नाम पर 37 लाख की ठगी,  YouTube देखकर बना 'पंडित', महिला से की धोखाधड़ी

CG Tantra-Mantra Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने YouTube से तंत्र-मंत्र सीखकर खुद को पंडित घोषित किया और महिला की कुंडली में दोष बताकर करीब 37 लाख रुपए की ठगी कर डाली। यही नहीं, आरोपी ने महिला के फ्लैट को अपने नाम कराने के लिए तंत्र से जान लेने की धमकी भी दी।

Advertisment

[caption id="attachment_836387" align="alignnone" width="759"]publive-image कुंडली में दोष बताकर 37 लाख की ठगी करने वाला आरोपी[/caption]

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि पल्लवी जायसवाल (46) नामक महिला काफी समय से स्वास्थ्य और रोज़गार की समस्याओं से परेशान थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात नेहरू नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी परिचय मिश्रा से हुई। मिश्रा ने महिला की कुंडली देखकर 'ग्रह दोष' बताया और फिर अपने 'गुरु' पंडित कुलदीप महाराज से मिलवाया।

जांच में सामने आया कि हरियाणा के रोहतक निवासी कुलदीप उर्फ कालू (35) कोई असली तांत्रिक नहीं, बल्कि YouTube देखकर बना फर्जी पंडित है। उसने महिला को डराते हुए पूजा-पाठ और दक्षिणा के नाम पर 18 जनवरी 2023 से 8 अप्रैल 2025 तक कई बार पैसे लिए। कुल राशि ₹36,66,000 तक पहुंच गई।

Advertisment

दी ये धमकी

कुलदीप ने इसके बाद महिला से उसका फ्लैट अपने नाम कराने को कहा, मना करने पर "तंत्र विद्या से जान ले लेंगे" जैसी धमनियां देने लगा। डर के कारण महिला ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ASP पद्मश्री तंवर के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक कार, मोबाइल, तांत्रिक सामग्री, प्रचार के बैनर-पोस्टर और जड़ी-बूटियाँ बरामद की हैं। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है।

ये भी पढ़ें: Covid Update: CG में कोविड का खतरा फिर बढ़ा, 7 नए मरीज मिले, कुल सक्रिय केस 48, रायपुर-बिलासपुर रेड जोन घोषित

Advertisment
tantra mantra भिलाई न्यूज Bhilai Crime News भिलाई तांत्रिक धोखाधड़ी महिला से ठगी तंत्र-मंत्र ठगी फर्जी पंडित गिरफ्तार छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज़ तंत्र विद्या ठगी केस कुंडली दोष के नाम पर ठगी सुपेला पुलिस कार्रवाई Bhilai Tantrik Fraud Fake Priest Arrested Woman Cheated in Chhattisgarh Tantrik Threatens Woman Kundali Dosha Fraud YouTube Tantrik Arrest Supela Police Action Chhattisgarh Fraud Case Kundali Dosh CG YouTube Pandit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें