CG New CM: छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को अहम बैठक होगी।
तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर
CG का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया।
अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। 12 बजे से होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीनों पर्यवेक्षक शामिल होंगे।
सरगुजा संभाग के बीजेपी प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 6 दिन जिसका इंतजार था वह आज पूरा हुआ है। तीनों पर्यवेक्षक पहुँच गए हैं। हमें विश्वास है कि आज विधायक दल की बैठक में हमारा मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा।
सीएम फेस की अटकलें होंगी खत्म
इस बैठक के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अनिश्चितता की स्थिति खत्म होने की संभावना है। भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी, जिसके कारण इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी वहां मौजूद रहेंगे। माथुर शनिवार शाम को रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे।
सीएम का नाम चौंकाने वाला होगा: माथुर
भाजपा विधायकों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के पर्यवेक्षक आ रहे हैं और हम उनके (रविवार की बैठक में) निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।’’
एक प्रश्न के उत्तर में माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का कोई ‘‘फॉर्मूला’’ नहीं है। पर्यवेक्षकों के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रणाली का पालन किया जाएगा।’’ इससे पहले माथुर ने कहा था, “मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा।
2024 के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ: माथुर
माथुर ने यह भी विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ में 2024 के संसदीय चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। वर्ष 2018 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य की कुल 11 सीट में से नौ सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को केवल दो सीट मिली थीं।
आगामी आम चुनावों के लिए भाजपा की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा, ‘‘यह निश्चित है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।’’
ये भी पढ़ें:
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर
cg new cm, cg next cm, cg next cm face, cg cm, cg vidhayak dal baithak, arun sao, om mathur