Advertisment

CG Wether: चक्रवात फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, बारिश के आसार, कल से बदलेगा मौसम

CG Wether: चक्रवात फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, बारिश के आसार, 4 दिसंबर से बदलेगा मौसम

author-image
BP Shrivastava
CG Wether

CG Wether: छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव से सोमवार को भी दिनभर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। रायपुर समेत कई जगह बौछारें पड़ी हैं। इस वजह से दिन का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की वृद्धि हुई है।

Advertisment

मौसम विभाग (CG Wether) के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात फेंगल (Cyclone Fangal) हालांकि अब काफी कमजोर पड़ चुका है, लेकिन प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से निम्न स्तर पर भारी मात्रा में नमी का प्रवाह जारी है। इसके प्रभाव से अधिकतर हिस्सों में निम्न और मध्य स्तर के बादल छाए रहे।

रायपुर में ठंड बढ़ी

चक्रवात फेंगल (Cyclone Fangal) के असर से रायपुर में दोपहर के बाद शाम कई जगह बौछारें पड़ती रहीं। जिसके असर से तापमान में गिरावट आ गई। वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हो गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है।

आज भी छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग (CG Wether) से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब रहा, जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया था। हवा में नमी भी 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहा। मंगलवार को भी तापमान में गिरावट रहेगी यानी सर्दी से राहत मिलने की कम ही आसार हैं।

Advertisment

ऐसा रहेगा रायपुर का मौसम

तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर मंडरा रहा चक्रवात फेंगल (Cyclone Fangal) कमजोर होकर एक गहन अवदाब क्षेत्र में बदल गया है, जिसके प्रभाव से मंगलवार को भी हल्की बारिश और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। रायपुर में सुबह कोहरा और बादल छाए रहने का अनुमान (CG Wether) है।

ये भी पढ़ें:  रायगढ़ में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर: अत्याधुनिक लाइब्रेरी में होंगी सभी सुविधाएं, CM साय करेंगे भूमिपूजन

पारा गिरा, कल के बाद से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग (CG Wether) के अनुसार, चार दिसंबर के बाद से हवा से नमी कम होने का दौर शुरू हो जाएगा, जिसके कारण राजधानी का मौसम तेजी से बदल सकता है। तेज धूप के कारण दिन का तापमान बढ़ सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार हैं। यानी ठंड बढ़ेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: 30 साल पहले दुर्घटना में घायल दंपती को हाईकोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने बीमा कंपनी को दिया ये आदेश

chhattisgarh weather update cg weather raipur weather CG Wether Effect Cyclone Fangal Chhattisgarh cloudy chances rain weather change from December 4
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें