Advertisment

CG Weather : पांच दिन शुष्क रहेगा मौसम, फिर ठिठुराएगी ठंड

author-image
Bansal News
CG Weather : पांच दिन शुष्क रहेगा मौसम, फिर ठिठुराएगी ठंड

Meteorological Centre Raipur छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगे और भी ठंड बढ़ने की संभाना है। वहीं अगले पांच दिन के लिए मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। धीरे-धीरे बढ़ती ठंड के चलते रातें भी ठिठुराने लगी हैं। वहीं बात करें प्रदेश के सरगुजा संभाग की तो यहां तेज ठंड के चलते लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रदेश के मैनपाट, बलरामपुर, जशपुर, पेण्ड्रा रोड, कवर्धा और कोरिया में ओस पड़नी शुरू हो गई है। वहीं रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में अभी ठंड से कुछ राहत है।

Advertisment

हलांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब आने वाले दो से तीन दिनों में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। प्रदेश के उत्तरी भाग के साथ ही मध्य भाग में ठंड ज्यादा बढ़ने के की संभावना जाताई जा रही है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में शातलहर भी चल सकती है। प्रदेश में लगभग एक माह के अंदर तेज ठिठुरन बढ़ने की संभावन मौसम विज्ञान केंद्र ने जाताई है। आने वाले दिनों में लोगों को रात की ठिठुरन सताएगी। अब लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत भी मिलेगी।

weather update chhattisgarh weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather today MP Weather News mp weather today weather forecast today bhopal weather today MP Weather News Today mp weather today news today weather report mp weather forecast weather report today chhattisgarh weather report today mp weather report today cg weather report today madhya pradesh weather report mp-cg weather report today mp-cg weather update live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें