Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट, शबरी-गोदावरी नदी उफान पर, आंध्र-तेलंगाना से संपर्क टूटा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट, शबरी-गोदावरी नदी उफान पर, आंध्र-तेलंगाना से संपर्क टूटा

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट, शबरी-गोदावरी नदी उफान पर, आंध्र-तेलंगाना से संपर्क टूटा

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में जुलाई की बारिश का कोटा पूरा
  • अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट
  • केंदा घाटी पर घना कोहरा छाया
Advertisment

CG Weather Update: बस्तर संभाग में पिछले दस रोज से लगातार झमाझम बारिश हो रही है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने अगले दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर समेत दर्जनभर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई
(CG Weather Update) है।

Advertisment

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में सीजी के औंधी में 190 मिमी, खड़गंवा में 170, केशकाल में 160, अंतागढ़ में 150, परहांजूर, भानुप्रतापपुर, बड़े राजपुर में 140, भैरमगढ़ में 130, दुर्गुकोंदल, धनोरा, मानपुर में 120, चारामा 110, कांकेर, फरसगांव में 100, बम्हनीडीह, पोड़ीउपरोडा, पचपेड़ी, नवागढ़, मोहला में 90, सरोना में 80, डभरा, अमलीपदर, बड़ेबचेली, नरहरपुर, कांकेर, गंगालूर, पामगढ़, भोथिया में 70 मिमी बारिश
(CG Weather Update) हुई।

प्रदेश में जुलाई की बारिश को कोटा पूरा

करीब पांच साल बाद छत्तीसगढ़ में जुलाई के महीने में होने वाली बारिश का कोटा पूरा हो गया है।

प्रदेश अब तक कुल वर्षा के मामले में पांच प्रतिशत से अधिक की स्थिति में आ गया है।

Advertisment

राज्य में अब तक 538 मिमी. बारिश हो चुकी है जो औसत 519 से अधिक है। अगले चार दिन तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 जुलाई तक कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगस्त की शुरुआत में इसकी गतिविधि और बढ़ने की संभावना
(CG Weather Update) है।

छत्तीसगढ़ का आंध्र- तेलंगाना से संपर्क कटा

बस्तर में बारिश के चलते छत्तीसगढ़ का सड़क संपर्क आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट गया है।

Advertisment

कोंटा से होकर बहने वाली शबरी और आंध्रप्रदेश के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है।

वहीं कांकेर में तेज बारिश से किसकोड़ो गांव में मकान ढहने से 6 माह की बच्ची की मौत हो गई, रविवार शाम की इस घटना में मां भी गंभीर रूप से घायल है जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
(CG Weather Update)  है।

शबरी और गोदावरी उफान पर

publive-image

इस साल तीसरी बार गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

Advertisment

रविवार देर शाम गोदावरी नदी का जलस्तर 49 फीट रिकॉर्ड किया गया, जबकि शबरी का जलस्तर 14.340 मीटर दर्ज किया
(CG Weather Update) गया।

केंदा घाटी पर घना कोहरा छाया, दिन में भी वाहन लाइट ऑनकर चल रहे

publive-image

पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग में केंदा घाटी के पास घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरा इतना घना है कि दिन में भी वाहनों को लाइट ऑन कर चलाना पड़ रहा है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण मौसम सुहाना हो गया (CG Weather Update) है।

Advertisment

खूंटाघाट डैम लबालब

बिलासपुर में इस बार सावन महीने में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके कारण अब सूखी अरपा में भी बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।

खूंटाघाट डैम लबालब हो गया है और वेस्ट वियर से पानी छलकने लगा है। वहीं, रिवर व्यू रोड और शनिचरी रपटा में बाढ़ का पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा
(CG Weather Update) है।

ये भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को अनुमति देने से इनकार: छत्तीसगढ़ के मुंगेली प्रशासन ने ऐसा क्यों किया, जानें सबकुछ

अगले तीन दिन कहां-कहां होगी बारिश

30 जुलाई: बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही मुंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, कोंडागावं में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है।

31 जुलाई: जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुगेली, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में तेज बारिश होगी।

1 अगस्त: कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, गारियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें