हाइलाइट्स
-
2 मार्च से बारिश के आसार
-
आज दिन भर मौसम शुष्क रहेगा
-
4 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा
-
फरवरी में 10 साल में सबसे कम ठंड पड़ी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. अब दोपहर की धूप में तपिश बढ़ गई है. तापमान बढ़ने से रात में भी ठंडकता कम हो गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में दो मार्च से बारिश का सिलसिला शुरू होगा.
नमी कम होने से मौसम शुष्क
IMD के अनुसार नमी की मात्रा की कम होने से दिन भर मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में आसमान साफ रहेगा। हालांकि 2 मार्च के बाद फिर एक बार बारिश का दौर शुरू होगा।
कल का मौसम (CG Weather Update)
प्रदेशभर में गुरुवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. जहां का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. गुरुवार सुबह से ही प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहा. कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे. साथ ही हल्की बारिश भी हुई.
बारिश के साथ बीजली गिरने का अलर्ट
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि आने वाले चार से पांच दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने अगले एक से दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ ही बारिश होने को लेकर आगाह किया है.10 सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जनवरी और फरवरी महीने में काफी कम ठंड पड़ी है. रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल तापमान में स्थिरता देखी जा रही है।
सम्बंधित खबर: MP Weather Update: आज पांच जिलों को छोड़कर MP में 36 घंटे राहत, कल से फिर एमपी में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार