हाइलाइट्स
-
कई हिस्सों में बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे
-
पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं
-
सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड में किया गया दर्ज
CG Weather Update: अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी भारत तक प्रूचर मात्रा में नमी आ रही है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका भी बनी हुई है. इसकी वजह से सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बादल आंशिक रूप से छाए रहने के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने के भी आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
रविवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर छींटे पड़ते नजर आए. साथ ही दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हवाओं की रफ्तार भी तेज गति में रही. प्रदेश में ज्यादा तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे निम्न तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया.
प्रदेशभर में ज्यादा तापमान (CG Weather Update) पिछले औसत से लगभग सभी जगहों पर अधिक ही चल रहा है. यह राजनांदगांव में सबसे अधिक सात डिग्री, दुर्ग, जगदलपुर व रायपुर में एक डिग्री ज्यादा है. साथ ही अंबिकापुर में यह औसत से चार डिग्री कम, पेंड्रा रोड में दो डिग्री और बिलासपुर में एक डिग्री कम है.
वहीं न्यूनतम तापमान (CG Weather Update) भी करीब सभी क्षेत्रों में औसत से अधिक ही है. जो रायपुर में चार डिग्री, बिलासपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में तीन डिग्री, तो वहीं दुर्ग और पेंड्रा रोड में यह औसत के बराबर ही है.