हाइलाइट्स
-
आज प्रदेश का मौसम रहेगा शुष्क
-
प्रदेश भर में अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
-
दो मार्च से बारिश का दौर होगा शुरू
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के चलते आज मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में दो मार्च से बारिश का दौर शुरू होगा. आज न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.
बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश
बुधवार सुबह से ही प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा. बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. बिलासपुर में 3 सेमी, मनोरा में 4 सेमी, बगीचा में 2 सेमी, मरवाही में 3 सेमी, धरमजयगढ़ में 1 सेमी बारिश हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट रही व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली.
राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा.
इस साल बीते 10 सालों की तुलना में जनवरी और फरवरी माह में काफी कम ठंड पड़ी. ज्यादातर दिन तो न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहे.