Advertisment

CG Weather Update: मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, तीन दिन बाद फिर होगी जोरदार बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद फिलहाल बारिश की गति धीमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होग, और बादल छाए रहेंगे।

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद फिलहाल बारिश की गति धीमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होग, और बादल छाए रहेंगे। हालांकि, उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी भी अच्छी बारिश हो रही है, जबकि रायपुर और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी जारी है।

Advertisment

क्यों बदल रहा है मौसम का मिजाज?

दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के इलाकों में बने लो प्रेशर वाले क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम बदल रहा है। यह सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक एक्टिव है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। इसका असर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिल रहा है।

क्या आज होगी बारिश?

प्रदेश के कई जिलों में आज रविवार 22 जून को हल्की से मध्यम वारिश की संभावना है। खासकर उत्तरी जिलों में बारिश के आसार अधिक हैं।

कुछ जगहों पर गरज-चमक, के साथ आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।

Advertisment

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

पिछले 24 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है:

स्थानवर्षा (सेमी में)
  सूरजपुर11
  पाटन, मनोरा9
  शंकरगढ़, सन्ना, बैकुंठपुर7
  सामरी, बगीचा, दौरा कोचली, चांदो6
  अंबिकापुर, बलरामपुर, पत्थलगांव, जशपुरनगर आदि स्थान2 से 5

यह भी पढ़ें- जशपुर के कुनकुरी को मिला मातृ-शिशु चिकित्सालय का तोहफा: CM साय ने किया भूमिपूजन, कहा- जिले को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज

तापमान में उतार-चढ़ाव

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान माना में 37.4°C और सबसे कम तापमान पेंड्रारोड में 22.0°C दर्ज किया गया है। तापमान सामान्य सीमा के आसपास बना हुआ है।

Advertisment
स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानटिप्पणी
  माना  37.4°C  —  प्रदेश में सबसे अधिक तापमान
  पेंड्रारोड  —  22.0°C  प्रदेश में सबसे कम तापमान

रायपुर में कैसा होगा मौसम?

22 जून को रायपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रह सकता है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

तीन दिन बाद फिर होगी झमाझम बारिश

[caption id="attachment_843914" align="alignnone" width="844"]CG Weather Update CG Weather Update[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_843913" align="alignnone" width="842"]CG Weather Update CG Weather Update[/caption]

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश की गति धीमी रह सकती है, लेकिन इसके बाद प्रदेश में दोबारा भारी बारिश की संभावना है।

ऐसे में किसानों और आम नागरिकों को मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ऐसे बन रहे बारिश के हालात

छत्तीसगढ़ के ऊपर इस समय तीन द्रोणिकाएं (Troughs) सक्रिय हैं:

  1. पहली द्रोणिका पूर्वोत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक फैली है, जो 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  2. दूसरी द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक फैली हुई है, जिसकी ऊंचाई 9 से 1.5 किलोमीटर के बीच है।
  3. इन दोनों द्रोणिकाओं की वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे बारिश के लिए अनुकूल हालात बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: शीर्ष माओवादी नेता गौतम उर्फ सुधाकर और भास्कर राव समेत 7 मारे गए

chhattisgarh weather update Chhattisgarh rain forecast weather news Raipur Rain Alert Chhattisgarh Monsoon 2025 Update low pressure system India Dronika rain effect monsoon latest news June 2025 weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें