Advertisment

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी, नदी-नाले उफान पर, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश ने रफ्तार पकड़ी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कोरबा समेत कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जानिए किन जिलों में रहेगा ज्यादा असर और कब तक जारी रहेगा मानसून का यह दौर।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update Today

CG Weather Update Today

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश (rainfall) ने प्रदेश के जलस्रोतों को लबालब कर दिया है। शुक्रवार को हल्की राहत के बाद शनिवार को फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। राजधानी रायपुर (Raipur), दुर्ग (Durg), भिलाई (Bhilai), राजनांदगांव, बिलासपुर (Bilaspur), कोरबा (Korba) जैसे जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट (orange and yellow alert) भी जारी किया गया है।

Advertisment

मेघगर्जन, आंधी और बिजली गिरने की संभावना

[caption id="attachment_856618" align="alignnone" width="1178"]Chhattisgarh Weather Update Today temperature cg ka mausam thunderstorm Chhattisgarh Weather Update Today[/caption]

मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh) के अनुसार, बालोद, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली सहित कई जिलों में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा (gusty winds) चलने, मेघगर्जन (thunderstorm) और आकाशीय बिजली (lightning) गिरने की आशंका है। इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (moderate to heavy rain) होने का पूर्वानुमान है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

जलाशय और डैम उफान पर, गंगरेल और मोंगरा से छोड़ा गया पानी

लगातार बारिश के कारण राज्य के प्रमुख जलाशय और बांध (dams and reservoirs) लबालब भर गए हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से शिवनाथ नदी (Shivnath River) में 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, गंगरेल डैम (Gangrel Dam) भी अपनी अधिकतम क्षमता तक भर चुका है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा (flood risk) बना हुआ है।

Advertisment

प्रदेशभर में बारिश का व्यापक असर

मौसम विभाग के मुताबिक़, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में अगले चार दिनों तक एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा (moderate to heavy rainfall) होती रहेगी। वहीं दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है। शुक्रवार को राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20.5°C और माना में अधिकतम तापमान 32.2°C दर्ज किया गया।

[caption id="attachment_856617" align="alignnone" width="1069"]CG Weather Update Today temperature CG Weather Update Today temperature[/caption]

बिहारपुर और सकरी में सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटे में बिहारपुर में 10 सेमी, सकरी और डौरा कोचली में 9 सेमी, वांड्राफनगर में 8 सेमी, कोटाडोल और माना-रायपुर में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा सुहेला, बलरामपुर, केल्हारी, अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर, रायपुर, रामानुजगंज जैसे कई जिलों में 3 से 5 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई।

Advertisment

सिनोप्टिक सिस्टम से भारी बारिश की स्थिति बनी हुई

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे लगे क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) सक्रिय है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक फैला हुआ है। साथ ही, मानसून की द्रोणिकाएं (monsoon troughs) भी प्रदेश के ऊपर से गुजर रही हैं, जिससे लगातार नमी आ रही है और बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस सिस्टम के कारण उत्तर ओडिशा, झारखंड और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से भी नमी आ रही है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: बिलासपुर-सरगुजा में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में छाए रहेंगे बादल, जानें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का हाल

रायपुर का मौसम कैसा रहेगा? जानिए आज का पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर (Raipur weather forecast) में शनिवार को आकाश मेघाच्छन्न (cloudy sky) रहेगा और एक-दो बार बारिश (scattered rain) हो सकती है। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा। नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Capital Region: दिल्ली-NCR की तरह छत्तीसगढ़ में भी बनेगा राजधानी क्षेत्र, अब ये जिले होंगे प्रदेश के नये ग्रोथ हब

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

chhattisgarh weather forecast chhattisgarh weather report heavy rain in raipur बारिश का अलर्ट cg weather update today Chhattisgarh Rain Alert बारिश का दौर जारी cg ka mausam Bilaspur Weather thunderstorm alert Chhattisgarh Rain Alert CG Today Raipur heavy rain forecast IMD CG alert rainfall in Chhattisgarh districts thunderstorm warning CG cyclonic circulation Chhattisgarh Chhattisgarh Monsoon Forecast CG Rain Warning छत्तीसगढ़ में झमाझम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें