हाइलाइट्स
-
अब प्रदेश में बढ़ने लगी है उमस
-
देश भर में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा
-
आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ने की उम्मीद
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आने वाले पांच दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव जेखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. वहीं गुरुवार को प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गर्म डोंगरगढ़ शहर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके साथ ही कोरिया के सोनहत में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. आज आकाश साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कवर्धा में खून से लथपथ मिला 7 साल की बच्ची का शव, जिले में अपराध बेलगाम, महीनेभर में 8 हत्याएं
मौसम विभाग ने बताया कि तापमान (CG Weather Update) में हो रही बढ़ोतरी होने से अब प्रदेश में उमस भी बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा.
प्रदेश में तापमान और ज्यादा बढ़ने की संभावना
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले 15 मार्च तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान (CG Weather Update) और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. इस साल मार्च में गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 15 मार्च के बाद से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है और वर्ष 2022 मार्च में पड़ी गर्मी का रिकार्ड भी टूट सकता है.
इस साल मार्च में दो साल पहले यानि मार्च 2022 की गर्मी का भी रिकार्ड टूट सकता है. इसके साथ ही अप्रैल और मई माह भी तपाने वाले रहेंगे. बहरहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिलहाल तापमान (CG Weather Update) बढ़ने के बाद भी गर्मी का प्रभाव थोड़ा कम है.