Advertisment

छत्तीसगढ़ में फिर ठंड दिखाएगी असर: न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट, अभी कुछ 4 दिन सर्दी से राहत

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में चार दिन बाद फिर ठंड दिखाएगी असर, न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट, अभी कुछ दिन सर्दी से राहत की संभावना

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update

CG Weather Update: देश के अन्य हिस्सों की तरह छत्तीसगढ़ में भी ठंड से काफी राहत महसूस हो रही है। अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आएगी। यानी चार दिन बाद फिर ठंड अपने तेवर दिखाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं उसके बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

रायपुर में सिर्फ रात में सर्दी

राजधानी रायपुर में मंगलवार को मौसम सामान्य रहा। दिन में सर्दी का बहुत कम एहसास हुआ, हालांकि, रात में मामूली सर्दी को लोग खूब इंजॉय करते दिखाई दिए। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा रहा वहीं रात में सर्दी से 0.6 डिग्री की राहत मिली। रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा

प्रदेश में मंगलवार को नारायणपुर सबसे ठंडा रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा। इसके अलावा जगदलपुर में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा। जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: रायपुर में बर्खास्त B.ed सहायक शिक्षकों पर FIR: चक्काजाम के दौरान पुलिस से हुई थी झूमाझटकी

Advertisment

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का टेम्प्रेचर

शहर का नाम अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान 
माना एयरपोर्ट31.5 12.8
बिलासपुर30.4 14
पेण्ड्रारोड28.4 11
अम्बिकापुर27.3 8.9
जगदलपुर32.89.8
दुर्ग 31.900
राजनांदगांव31.010.5

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: बीजेपी ने 10 नगर निगम में नियुक्त किए प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी

CG Municipal Elections BJP

CG Municipal Elections BJP: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 नगर निगम में प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, रायपुर के लिए राम विचार नेताम को प्रभारी मंत्री और संदीप शर्मा को संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर घोषित किए गए बीजेपी के प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारियों में दुर्ग पर ज्यादा फोकस किया गया है। यहां प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को बनाया गया है, वहीं संगठन प्रभारी संतोष पाण्डेय के साथ तीन संगठन सहप्रभारी भी बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
durg CG weather update chhattisgarh weather raipur weather Narayanpur Weather Bilaspur Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें