Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में घटेगी बारिश, अब बढ़ेगी ठंड, जानें रायपुर से अंबिकापुर तक कैसा रहेगा मौसम ?

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 01 नवंबर से बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मोंथा चक्रवात अब कमजोर पड़ चुका है और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

  • 1 नवंबर से घटेगी वर्षा की संभावना
  • रायपुर में बादल, हल्की बारिश के आसार
  • ठंड बढ़ने की शुरुआत रविवार से संभावित
Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बादलों का दौर अब थमने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में वर्षा में कमी आने की संभावना है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।

मोंथा चक्रवात हुआ कमजोर 

[caption id="attachment_923910" align="alignnone" width="1086"]weather nowcast cg weather nowcast[/caption]

मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब कमजोर पड़ चुका है। इसका अवशेष झारखंड और उसके आस-पास सक्रिय है और यह उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर होता जा रहा है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बादल छाए रहे और कई इलाकों में बौछारें दर्ज की गईं।

Advertisment

शुक्रवार को रायपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर और बिलासपुर सहित कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई। बादलों की वजह से दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा जबकि रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज हुआ।

1 नवंबर से मौसम में बदलाव की संभावना

[caption id="attachment_923913" align="alignnone" width="1205"]cg rainfall distribution cg rainfall distribution[/caption]

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से यानी 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आएगी। प्रदेश में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। यानी अब मौसम में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी।

Advertisment

अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ उत्तरी जिलों में (जैसे सूरजपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर और कोरिया) हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, दक्षिणी और मध्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

रायपुर में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के आसार

राजधानी रायपुर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ दिन के समय धूप नहीं निकलने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने की संभावना है।

[caption id="attachment_923912" align="alignnone" width="1102"]cg temperature cg temperature[/caption]

Advertisment

तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव

प्रदेश में शुक्रवार को बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.6°C, जबकि पेंड्रारोड और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 19.6°C दर्ज किया गया। विशेष रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में साल्हेवारा (8 सेमी), सूरजपुर (6 सेमी), और सोनहत (6 सेमी) में उल्लेखनीय वर्षा दर्ज की गई। अब जैसे-जैसे बादल छंटेंगे, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने लगेगा।

ये भी पढ़ें:  CG News: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, 14,260 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

मौसम विभाग ने दी सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों से कहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के चलते सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, इसलिए आवश्यक सावधानियां बरतें। वहीं किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल कटाई या सिंचाई का निर्णय मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लें।

ये भी पढ़ें:  CGPSC Mains Result 2024 घोषित: 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित, 10 नवंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार, देखें लिस्ट

CG weather update छत्तीसगढ़ में बारिश chhattisgarh weather forecast raipur weather छत्तीसगढ़ मौसम समाचार CG Mausam Alert Montha Cyclone Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें