/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-Update-.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
- बारिश थमने के बाद धूप से राहत
- नवा रायपुर में रात में हल्की बारिश
- अब लौटेगी ठंड, गिरेगा तापमान
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कई दिनों से जारी बारिश और बादलों का सिलसिला अब थम गया है। चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजोर पड़ने के बाद मौसम में सुधार देखने को मिला है। शनिवार को राजधानी रायपुर में बादल छंटने के साथ ही कई दिनों बाद चमकीली धूप निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, रात में नवा रायपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में फिर हल्की नमी बनी रही।
धूप के बाद बढ़ा तापमान, पर ठंड की वापसी तय
राज्य में अक्टूबर का आखिरी सप्ताह इस बार बादलों के साए में गुजरा। आमतौर पर इस दौरान रातें ठंडी होने लगती हैं, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। कई दिनों तक धूप न निकलने के कारण लोग ऊब चुके थे, लेकिन शनिवार को निकली तेज धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, सिस्टम कमजोर पड़ने से आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इससे ठंड की वापसी तय मानी जा रही है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30°C के पार पहुंचा, जबकि राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 32.5°C राजनांदगांव में और सबसे कम 17.8°C पेंड्रारोड में दर्ज किया गया।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, रविवार को आसमान आंशिक रूप से बादलयुक्त रहेगा। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे बादल पूरी तरह छटेंगे, रात का तापमान तेजी से गिरेगा और नवंबर के पहले सप्ताह से प्रदेश में हल्की सर्दी का एहसास होने लगेगा।
1 नवंबर से बारिश में और कमी
मौसम विभाग ने बताया कि 1 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आएगी। हालांकि, उत्तर और मध्य के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
राज्य के कुछ इलाकों- प्रेमनगर, बलरामपुर, शंकरगढ़ और दौरा कोचाली में 1-3 सेमी तक की हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अब हवाओं की दिशा बदलने और नमी घटने से मौसम शुष्क होता जाएगा। अगले दो दिनों में प्रदेश में साफ आसमान और गिरते तापमान की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: CG NEWS : ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ में PM मोदी की बच्चों के साथ ‘दिल की बात’, 3.51 लाख परिवारों को मिला आशियाना
मौसम का सारांश:
- सर्वाधिक तापमान: 32.5°C (राजनांदगांव)
- न्यूनतम तापमान: 17.8°C (पेंड्रारोड)
- बारिश के प्रमुख आंकड़े (सेमी में): प्रेमनगर 3, बलरामपुर 2, शंकरगढ़ 2
ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: कांग्रेस नेता अकबर खान ने वारदात से पहले आरोपी के साथ की थी मीटिंग, अब गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें