Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक, आज गर्मी सताएगी, अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक, आज गर्मी सताएगी, अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट, रायपुर में बारिश के आसार नहीं

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। अगले 24 घंटों तक गर्मी अभी और सताएगी। यानी एक दिन बाद बारिश की गतिविधियां फिर बढ़ेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 सितंबर को मध्यम बारिश होगी। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

इस सीजन में 1 जून से 1 सितंबर तक यानी तीन महीने में 963 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से तीन प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 951.6 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 11 मिमी अधिक पानी गिरा है। प्रदेश के 5 जिलों में औसत से अधिक और 5 जिलों में कम वर्षा हुई है। बाकी जिलों में सामान्य पानी बरसा (CG Weather Update) है।

रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

रायपुर में मंगलवार को सुबह से धूप निकली हुई थी, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। बुधवार को भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए बुधवार को भी राजधानी का मौसम पिछले दिन की तरह ही रहने की संभावना (CG Weather Update) है।

सितंबर में 9% अधिक बारिश का अनुमान

सितंबर में रायपुर में औसतन 235 मिमी पानी पड़ जाता है। इस साल भी इससे 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई-अगस्त में अच्छी बारिश होने के बाद सितंबर का पहला सप्ताह सामान्य यानी शुष्क गुजरेगा। बारिश की गतिविधियों कमजोर रहेंगी।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के दूसरे, तीसरे और अंतिम सप्ताह में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे सितंबर महीने का कोटा लगभग पूरा हो सकता है। रायपुर में पिछले एक दशक के रिकॉर्ड के अनुसार सितंबर में पांच बार 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। तीन बार 300 मिमी से ज्यादा और एक बार तो 400 मिमी से अधिक पानी बरस चुका (CG Weather Update) है।

प्रदेश का तापमान

प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिकतम तापमान सुकमा में 33.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में दिन का पारा 34 डिग्री रहा जो औसत से 1.6 डिग्री अधिक था। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा जो औसत से 1 डिग्री अधिक था। अंबिकापुर में 29.6 डिग्री, जगदलपुर में 31 डिग्री दिन का पारा रहा जो सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री अधिक रहा और राजनांदगांव में 32.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया (CG Weather Update) गया।

5 और 6 सितंबर को बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश के बस्तर, कोंडा गांव, गरियाबंद और धमतरी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 6 सितंबर को दंतेवाड़ा, बस्तर,सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम बारिश के आसर हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर असेंबल, 400 टन वजनी ब्रिज को 3 घंटे में रखा

ये भी पढ़ें: CG News: आखिर बीजेपी में लौटे नंदकुमार साय, 8 महीने पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

CG weather update chhattisgarh weather cg weather today छत्‍तीसगढ़ का मौसम सीजी वेदर अपडेट no rain in Chhattisgarh today dry weather in CG it will be hot in CG today छत्तीसगढ़ में आज बारिश नहीं सीजी में मौसम शुष्क सीजी में आज गर्मी रहेगी सीजी वेदर टुडे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें