Advertisment

CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, रायपुर में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कई जगह केवल बूंदाबांदी दर्ज की गई।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update Today

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मॉनसून (Chhattisgarh Monsoon 2025) की सक्रियता एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर अब भी बूंदाबांदी तक ही सीमित रही। मौसम विभाग (IMD Raipur Forecast) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात (Lightning Alert in Chhattisgarh) की संभावना है।

Advertisment

[caption id="attachment_891899" align="alignnone" width="1114"]cg weather THUNDERSTORM जिला स्तरीय नाउकास्ट छत्तीसगढ़[/caption]

राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर (Raipur Weather Today) में आज दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश भी हो सकती है। रविवार और सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। लालपुर वेधशाला में 35 मिमी. और सोमवार दोपहर 17 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश ?

बीते 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग (Durg, Raipur, Surguja Rainfall) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। मैनपुर में सर्वाधिक 9 सेमी, अंबिकापुर और भिलाई में 7-7 सेमी, देवभोग में 5 सेमी, रायपुर और उसके आसपास 2-3 सेमी बारिश हुई। वहीं माना इलाके में केवल 12.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री राजनांदगांव में और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_891896" align="alignnone" width="1086"]cg weather temperature CG में मौसम का तापमान[/caption]

सिनोप्टिक सिस्टम क्या कहता है ?

मौसम विभाग (IMD Weather Report) के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा व आंध्र प्रदेश तट पर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation over Bay of Bengal) बना हुआ है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough Line) कच्छ, कोटा, उरई, सीधी, रांची और दीघा से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसी वजह से प्रदेश में अगले दो दिनों तक छिटपुट और मध्यम बारिश जारी रहेगी।

कब बढ़ेगी बारिश की रफ्तार ?

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 13 सितंबर से छत्तीसगढ़ (Heavy Rain in Chhattisgarh) में बारिश की मात्रा और क्षेत्र दोनों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक के दौरान खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

Advertisment

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) हो सकती है। दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने Thunderstorm with Lightning Alert जारी करते हुए किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:  CG: सरगुजा में भी होगा ओलिंपिक, डिप्टी CM अरुण साव की घोषणा, बिलासपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

लोगों की मुश्किलें और प्रशासन की तैयारी

बारिश के कारण रायपुर, भिलाई और अंबिकापुर जैसे शहरों में जलभराव (Waterlogging Problem) की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में भी कच्चे रास्तों और पुल-पुलियों पर आवागमन बाधित हुआ है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया है और राहत दलों को अलर्ट पर रखा गया है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में मॉनसून फिलहाल पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो 13 सितंबर से पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा, खासकर वज्रपात (Lightning Strike Risk) से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  Bastar Flood Aid: बस्तर में बाढ़ पीड़ितों के लिए MP के बाद गोवा सरकार देगी 5 करोड़ रुपए मदद, CM साय ने जताया आभार

CG weather update monsoon in chhattisgarh chhattisgarh weather alert Chhattisgarh Rainfall Update Raipur Weather Today Heavy Rain in Chhattisgarh IMD Raipur Forecast Lightning Alert in Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें