रायपुर। CG Weather Update छत्तीसगढ़ के कई संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
इसके चलते बिलासपुर, कोरबा और जशपुर में ठंड बढ़ गई है। इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने की संभावना है।
आज भी (CG Weather Update) छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
बता दें कि बिलासपुर में गुरुवार को हुई बारिश और कोहरे ने ठंड बढ़ गई है। जशपुर में रुक-रुककर बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में आज भी यानी शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट है।
कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
संबंधित खबरःCG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बने अमित कुमार
दिन और रात के तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार (CG Weather Update) छत्तीसगढ़ प्रदेश के मध्य हिस्से में भी एक दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है। बिलासपुर, जशपुर समेत अन्य हिस्सों में हुई हल्की व तेज बारिश से ठंड बढ़ गई है।
दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। न्यूनतम तापमान में औसतन दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली है।
संबंधित खबरःCG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बने अमित कुमार
दो दिन और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार (CG Weather Update) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। ठंड बढ़ने से फसलों को भी हल्का नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि अगले दो दिनों तक और मौसम ऐसा ही रहेगा। दो दिनों में बारिश होने की संभावना है।
इस संभाग में कड़ाके की ठंड
बता दें कि सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान औसत से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा। वहीं बलरामपुर में रात का पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। कोरिया में 8.4 डिग्री और जशपुर में 9.5 डिग्री तापमान रहा। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
ये भी पढ़ेंः
MP News: निवेश बढ़ाने के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित, सीएम मोहन बने अध्यक्ष
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
MP Cm In Bihar: बिहार के बारे में ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव, बताई राज्य की ये हालत !