/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-Update-.webp)
CG Weather Update
CG Weather Update: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव लेकर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश के दक्षिणी इलाकों पर असर डालने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जबकि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आसमान आंशिक रूप से बादलमय रहेगा।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु, पांडिचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा। इस सिस्टम का अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा, खासकर दक्षिणी जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दर्भा और बस्तर में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-22-at-12.29.41.webp)
तीन दिन बाद गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश और बादल छाने की वजह से तीन दिनों के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। यानी, दिन का तापमान थोड़ा कम होगा और सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जा सकेगी।
तापमान और वर्षा के आंकड़े
प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा। बारिश के आंकड़ों में दर्भा में 1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। ये आंकड़े बताते हैं कि दक्षिणी हिस्सों में मौसम का असर शुरू हो चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-22-at-18.18.27.webp)
रायपुर में बादलों का डेरा, तापमान रहेगा सामान्य
राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलमय रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हल्की ठंडी हवाओं के साथ दिन में उमस कम महसूस होगी, जिससे मौसम सुहावना रहेगा।
दो दिन बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियाँ भी हो सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करें, ताकि फसलों को अनावश्यक नुकसान से बचाया जा सके।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। यानी, भारी बारिश या आंधी-तूफान की स्थिति नहीं बनेगी। फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: CG News: गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें