Advertisment

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: दुर्ग-बिलासपुर संभाग में अगले 3 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश, जानें आज कहां कैसा रहेगा तापमान

CG Weather Update: आज 14 अप्रैल को मौसम विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में अगले तीन घंटों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में मौसम कहीं भीषण गर्मी का अहसास करा रहा है तो कहीं बारिश हो रही है। इसी के चलते आज 14 अप्रैल को मौसम विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर (CG Weather Update) संभाग के कई जिलों में अगले तीन घंटों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा (CG Weather Update) और मुंगेली जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक और हल्की बारिश होगी। वहीं प्रदेश के अन्‍य जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।

CG Weather Update

दो दिन 2 डिग्री गिरेगा पारा

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 - 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।

पांच दिनों में फिर बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक एक-दो स्थानों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने व हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 14 अप्रैल से बादलों का डेरा, गरज चमक की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। हालांकि कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर रहने की संभावना है।

Advertisment

IMD Raipur

राजनांदगांव रहा सबसे गर्म, आज आ सकती है कमी

पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा तथा हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री राजनांदगांव (CG Weather Update) में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग संभाग कवर्धा में बारिश के आसार हैं।

IMD Raipur

इसलिए बदल रहा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ मध्य से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका (CG Weather Update) के रूप में है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। अब यह लगभग देशांतर 82° पूर्व से अक्षांश 21° उत्तर के उत्तर तक स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर के चक्रवाती परिसंचरण से विदर्भ होते हुए तेलंगाना के मध्य भागों तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: रायपुर में धरना दे रही शिक्षिका को बिच्छू ने डंक मारा, 4 महीने से बर्खास्त सहायक टीचर कर रहे हैं प्रदर्शन

Advertisment

आज बिलासपुर-दुर्ग में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अलर्ट (CG Weather Update) जारी किया है। जहां एक दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इस बीच गरज-चमक के साथ ही कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही रायपुर में पूर्वानुमान जारी किया गया है। 14 अप्रैल को राजधानी में बादल रहेंगे, कहीं-कहीं गरज-चमक साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: 1891 में भारत के संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर का जन्म हुआ था।

CG weather update rain fall alert temperature Raipur Temperature Durg Temperature Bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें