CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। ओडिशा तट की ओर से समुद्री नम हवाएं छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है। इसी के चलते अगले चार दिन तक प्रदेश के सभी पांच संभागों में बारिश होगी। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं कहीं मध्यम बारिश रिकॉर्ड (CG Weather Update) की जाएगी। इसके बाद हवा की दिशाओं में बदलाव होगा। इससे बादल छट जाएंगे और ठंडी का असर तेजी से शुरू हो जाएगा। नवंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में अच्छी ठंडी का अहसास होना शुरू हो जाएगा।
प्रदेश के कुछ इलाकों में आज एक दो स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। यह बारिश प्रदेश के सभी पांचों संभागों में होने की संभावना है। वहीं रायपुर में दोपहर और शाम के बाद गरज-चमक के साथ ही बौछारें पड़ सकती है।
आज इन जगहों पर पड़ेगी बौछारें
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रायपुर और सरगुजा के साथ ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश (CG Weather Update) रिकॉर्ड की जा सकती है। रायपुर में दोपहर-शाम के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसी के साथ ही रात के समय में तापमान गिरने की संभावना है। इससे देर रात और सुबह के समय ठंडी का असर रहेगा।
बादल छंटने के बाद गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार अभी बादलों के साथ ही समुद्री (CG Weather Update) नम हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। इससे कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होगी। बादलों के कारण तापमान बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है। इसके बाद बादल छंट जाएंगे। इसी के साथ ही प्रदेशभर में रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और ठंडी का असर तेजी से शुरू हो जाएगा।
सूरजपुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते दिन सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं बारिश (CG Weather Update) हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश 40 एमएम सूरजपुर के लतोरी में हुई। बिहारपुर में 20 एमएम और रामानुजगंज 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में तापमान रहा, जो कि सबसे गर्म था। सबसे कम पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Dhanteras 2024: आज की गई खरीदारी का मिलता है तेरह गुना फल, कहां जलाया जाता है यमदीप, ये है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त
रायपुर में ऐसा रहेगा आज का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर (CG Weather Update) में बादल रहेंगे। जहां दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। आज का पूर्वानुमान के तहत तापमान 32 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है। सोमवार को रायपुर में बादल रहे इससे दिन का पारा 31.9 डिग्री और रात का पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Rojgar Mela: आज पीएम मोदी रोजगार बांटेंगे 51,000 से ज्यादा जॉइनिंग लेटर, देश भर में 40 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला