Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बरसेंगे बदरा, बिजली गिरने की भी संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट। रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश और अंधड़ के साथ बिजली गिरने की संभावना। मौसम विभाग ने 14 जून से मानसून सक्रिय होने के संकेत दिए हैं।

author-image
anjali pandey
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बरसेंगे बदरा, बिजली गिरने की भी संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार शाम को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों में पानी भर गया और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही, जिससे लोगों को दो घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी।

Advertisment

publive-image

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां 14 जून से बनने की संभावना है। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मानसून की औपचारिक दस्तक हो सकती है।

तापमान की स्थिति (Temperature Report)

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर39.328.0
माना37.828.2
बिलासपुर38.629.9
पेंड्रारोड38.226.4
अम्बिकापुर36.726.4
जगदलपुर27.825.0
दुर्ग39.224.2

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि:

  • उत्तर छत्तीसगढ़ पर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात सक्रिय है।

  • एक द्रोणिका (ट्रफ) उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य ओडिशा को भी प्रभावित कर रही है।

  • एक शियर ज़ोन और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं, जो मौसम को अस्थिर कर रहे हैं।

Advertisment

इन मौसमी गतिविधियों के कारण प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और अंधड़ तथा वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना जताई गई है।

अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी:

cg weather today मौसम विभाग रायपुर Chhattisgarh Rain Alert छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट रायपुर बारिश मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ बिजली गिरने की संभावना thunderstorm alert CG rainfall in Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें