CG Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधि धीमी पड़ने के बाद लोगों को तेज उमस (Humidity) का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर (Raipur) में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से अधिक है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Raipur) ने कल 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rainfall) की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) में आंधी-तूफान (Storm Activity) की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर वज्रपात (Lightning) की भी चेतावनी जारी की गई है। विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तो बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
सिनॉप्टिक सिस्टम से मिले संकेत
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) औसत समुद्र तल पर अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकि नगर, छपरा, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बिहार तक 0.9 किमी ऊंचाई पर भी एक द्रोणिका बनी है। इस मौसम तंत्र से पूरे प्रदेश में वर्षा (Rainfall Alert) की स्थिति बनी है।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर (Raipur City Weather) में भी आज आसमान सामान्यतः मेघमय (Cloudy Sky) रहेगा और हल्की वर्षा हो सकती है। तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। तेज गर्मी और उमस के बीच यह बारिश राहत लेकर आएगी।
प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश, जानिए प्रमुख आंकड़े
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा कुसमी और बलरामपुर में 11 सेमी, चांदो में 5 सेमी और अंबिकापुर व रामानुजगंज में 4 सेमी दर्ज की गई। वहीं अन्य स्थानों जैसे भैयाथान, वांड्राफनगर, कापू, चांपा, लुंड्रा और दरिमा में 1 से 2 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
क्या है आगामी पूर्वानुमान?
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Rain Forecast) के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा (Moderate Rain) और कुछ स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात (Lightning Alert) की संभावना जताई है। विशेष रूप से उत्तरी जिलों में अगले 5 दिन तक आंधी-तूफान जारी रह सकता है।
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आकाशीय बिजली (Thunderstorm Alert) से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है। किसानों और आम नागरिकों को मौसम के मिजाज के अनुसार गतिविधियां संचालित करने की सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, किसानों को भी राहत
इस ताजा बारिश से खेती-किसानी में जुटे किसानों को राहत (Farmer Relief) मिलेगी। मानसून की सक्रियता से खेतों में नमी बनी रहेगी और फसलें लाभान्वित होंगी। साथ ही बारिश का पानी जलस्तर (Water Level) को भी बढ़ाने में मददगार होगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।