Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम के उलटफेर का दौर जारी, तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम के उलटफेर का दौर जारी है. कई जिलों में लगातार दिन में धूप और शाम में बारिश या बादल छा रहे हैं.

author-image
Harsh Verma
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम के उलटफेर का दौर जारी, तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम के उलटफेर का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार दिन में धूप और शाम में बारिश या बादल छा रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. तो वहीं कई क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया.

Advertisment

प्रदेश भर में बुधवार को AWS रायगढ़ में सर्वाधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं AWS नारायणपुर में सबसे न्यनूतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगामी 48 घंटों में प्रदेश मेंअधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. वहीं

   20 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना

बता दें कि मौसम विभाग ने आज से 20 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना (CG Weather Update) जताई है. प्रदेश के दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे. सरगुजा , बिलासपुर, पेंड्रा रोड और बस्तर में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहे. वहीं, अन्य जिलों में 40 से 50 डिग्री के बीच तापमान रहा.

   इस बार समय से पहले मानसून

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हालांकि इसी बीच राहत की खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल प्रदेश में समय से पहेल मॉनसून दस्तक देने वाला है.  इस साल मानसून 19 मई को अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून देश के अन्य राज्यों की तरफ बढ़ेगा. वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनसून 22 मई तक आता है, लेकिन इस साल ये 3 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है.

Advertisment

छत्तीसगढ़ में भी इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकती है.  छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 5 जून से प्री मानसून बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें