Advertisment

छत्तीसगढ़ में ठंड से फिलहाल राहत नहीं: 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, बस्तर में बारिश के आसार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत की संभावना कम ही है, 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, बस्तर में बारिश के आसार

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिलहाल अगले दो दिन और कड़ाके की ठंड से राहत की संभावना नहीं है। हालांकि मौसम में कोई बड़ा बदलाव भी नहीं होगा। ठंड थोड़ी सी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने जरूर 19 जिलों में शीतलहर को अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तर से आ रही शुष्क हवा के कारण सर्दी बढ़ रही है। मैदानी इलाकों में शीतलहर के हालात हैं। रविवार को प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। साथ ही अम्बिकापुर में भी न्यूनतम टेम्प्रेचर 04 डिग्री दर्ज किया गया।

मंगलवार की बात करें तो कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे रात का तापमान बढ़ेगा की संभावना है। इसके बाद 18 दिसंबर से बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है।

अंबिकापुर और पेंड्रारोड में रविवार और सोमवार को दिनभर ठंडी हवाओं ने लोगों को बहुत कंपकपाया। अंबिकापुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है। इसी तरह सोमवार को न्यूनतम टेम्प्रेचर 4 डिग्री रहा।

Advertisment

बिलासपुर में स्कूलों के समय में बदलाव

publive-image

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कड़ाके की ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने सोमवार, 16 दिसंबर आदेश जारी किया है। बिलासपुर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए कि स्कूल सुबह 08:30 से शाम 4 बजे तक लगेंगे।
जो स्कूल दो पालियों में संचालित होते हैं। उनमें पहली पाली सुबह साढ़े 8 से साढ़े 11 तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी।

बिलासपुर में कड़ाके की ठंड

बिलासपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
पिछले दो दिन पारा 11 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके कारण सुबह और रात में ठंड ने लोग ठिठुर रहे हैं। बिलासपुर में 5 साल पहले ठंड का कहर देखने को मिला था। तब तापमान 6.5 डिग्री तक लुढ़क गया था। हालांकि, इसके बाद अब तक उतनी ठंड नहीं पड़ी है।

रविवार को भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। जबकि, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली।

Advertisment

स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर

कड़कड़ाती ठंड के बीच स्कूली बच्चों को रोज स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। इसी के चलते मंगलवार से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह साढ़े आठ बजे से पहले कोई स्कूल नहीं लगेगा। इससे बच्चों की परेशानी काफी हद तक दूर होगी।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में स्कूलों का समय बदला: कड़ाके की ठंड के चलते सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया

छत्तीसगढ़ में प्रमुख शहरों का तापमान

शहर  अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 27.8 09.8
पेंड्रारोड 25.5 6.6
बिलासपुर 27.4 10.6
अम्बिकापुर 24.6 04.0
जगदलपुर 28.9 08.5
दुर्ग 26.4 07.2
Advertisment

ये भी पढ़ें: CG में भीषण हादसा: बालोद में ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 महिला- एक बच्चा समेत 7 की मौत, 6 लोग घायल

raipur CG weather update Balrampur Ambikapur cold wave alert CG No Respite cold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें