/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bps-7-1.jpg)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की बारिश
कई जिलों में झमाझम बारिश
दक्षिण बस्तर से देगा मानसून दस्तक
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हीट वेव का असर कम हुआ है, लेकिन लोगों को दोपहर की गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिल रही है।
कई जिलों में शाम होते ही मौसम बदल तो रहा है, पर शाम तक की धूप से लोग बेहाल हैं।
मौसम विभाग मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक तीन दिनों में दक्षिण बस्तर से एंट्री करने का (CG Weather Update) अनुमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CG-weather-1-859x540.jpg)
तीन दिन में छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक!
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है।
जिसके चलते बस्तर इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि अगले तीन दिनों के भीतर दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से दस्तक (CG Weather Update) दे देगा।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर जिले में हल्की बूंदाबांदी के आसार दिख रहे हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने
बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में हल्की बारिश (CG Weather Update) होने की संभावना जताई है।
कई जिलों में मौसम ने बदली करवट
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है।
जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश (CG Weather Update) हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर जोन में 7 व 12 जून को 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द: गर्डर लॉन्चिंग के लिए पावर ब्लॉक होगा, जानिए वो कौन सी ट्रेनें
कोंडागांव में मूसलाधार बारिश, प्राचीन राम मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली गिरी
कोंडागांव में में रुक-रुककर बारिश (CG Weather Update) का दौरा जारी है। इस दौरान जिले के प्राचीन राम मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली गिरी,
लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।
जन सहयोग से इस मंदिर का पुनर्निर्माण 2 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें