Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून विदा, अंबिकापुर में 18.4 डिग्री तक गिरा पारा, ठंड ने दी दस्तक

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई शुरू, अंबिकापुर में तापमान गिरकर 18.4°C पहुंचा। राजधानी रायपुर में आज हल्के बादल और सामान्य तापमान।

author-image
Shashank Kumar
CG Monsoon Weather Update

CG Monsoon Weather Update

हाइलाइट्स 

  • अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरा

  • रायपुर में आंशिक बादल छाए

  • प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब धीरे-धीरे विदा ले रहा है और इसके साथ ही प्रदेश में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है और अब सूरज ढलने के साथ हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी।

[caption id="attachment_915224" align="alignnone" width="1164"]CG Monsoon Weather Update CG Monsoon Weather Update[/caption]

राज्य में दिन गर्म, रातें ठंडी

प्रदेश में जहां दिन में तेज धूप के साथ गर्मी का असर बना हुआ है, वहीं रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों के आंकड़े इस बदलाव की पुष्टि करते हैं। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से ठंडक की शुरुआत मानी जा रही है। वहीं, दिन का सबसे अधिक तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया है।

Advertisment

कुछ इलाकों में बिखरी बारिश 

[caption id="attachment_915226" align="alignnone" width="1207"]CG Monsoon Weather Update CG Monsoon Weather Update[/caption]

हालांकि मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, फिर भी बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोंटा और बड़े बचेली में 6 सेंटीमीटर, कुआकोंडा में 4 सेंटीमीटर, कटेकल्याण में 3 सेंटीमीटर, दरभा में 2 सेंटीमीटर और तोंगपाल में 1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इन आंकड़ों से साफ है कि अब बारिश केवल चुनिंदा क्षेत्रों में ही हो रही है, और वह भी कम मात्रा में।

रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर की बात करें तो आज का मौसम कुछ हद तक बदलता नजर आएगा। आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है, जिससे दिन में उमस बनी रह सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है, फिर भी बादलों के कारण धूप में थोड़ी नरमी महसूस हो सकती है।

Advertisment

[caption id="attachment_915227" align="alignnone" width="1139"]CG Monsoon Weather Update CG Monsoon Weather Update[/caption]

क्या अब गुनगुनी सुबहों की होगी शुरुआत?

जैसे-जैसे मानसून पीछे हट रहा है, वैसे-वैसे मौसम में ठंडक घुलने लगी है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर अंचल के इलाकों में सुबह-शाम की ठंडी हवा अब साफ महसूस की जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो दीपावली के आसपास प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।

ये भी पढ़ें:  सौम्या चौरसिया ने इनकम से ज्यादा कमाए 50 करोड़: EOW के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई का केस, 8 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश

Advertisment

अक्टूबर तक पूरी तरह विदा होगा मानसून

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई की औपचारिक घोषणा अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में हो सकती है। इसके बाद नवंबर की शुरुआत से ठंडक और बढ़ने की उम्मीद है। खेतों में फसलें अब कटाई की ओर बढ़ रही हैं, और मौसम का यह बदलाव किसानों के लिए भी राहतभरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  CG Police Tranafer List: जांजगीर चांपा में 108 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, कई TI, SI, ASI, हेड कॉन्स्टेबल-कॉन्स्टेबल बदले

chhattisgarh news CG weather update chhattisgarh weather update cg news today Ambikapur Weather News In Hindi raipur weather छत्तीसगढ़ मौसम cg weather report Ambikapur temperature Raipur Weather Today monsoon departure ठंड की दस्तक Weather Hindi Weather Update Chhattisgarh Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें