/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/V80UIVir-CG-Weather-Update.webp)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है। अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा तक की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम सुहावना हो सकता है, लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की भी जरूरत है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-09-29-091333-300x183.webp)
प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून
पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। देवभोग, बड़े बचेली, डोंगरगांव, धनोरा, छुरिया, कुआकोंडा, बारसूर, कुकदुर, रेंगाखार कला, बास्तानार जैसे कई स्थानों पर 3 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई।
वहीं, अंबागढ़ चौकी, अर्जुन्दा, सरायपाली, भैरमगढ़, कोंटा, खैरागढ़, बागबाहरा, बिहारपुर, औंधी सहित कई अन्य स्थानों पर 2 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। तापमान की बात करें तो, प्रदेश में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-28-at-13.59.31-212x300.webp)
सिनॉप्टिक सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम विदर्भ और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से लगभग 7.6 किमी ऊपर तक सक्रिय है। इसके साथ ही, इस क्षेत्र से दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका फैली हुई है, जो बारिश की स्थितियों को और अधिक अनुकूल बना रही है।
इसके अलावा, 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में एक नया ऊपरी वायु चक्रवात बनने की संभावना जताई गई है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिससे छत्तीसगढ़ में और अधिक सक्रिय वर्षा देखने को मिल सकती है।
29 सितंबर को रायपुर में छाए रहेंगे बादल
राजधानी रायपुर में 29 सितंबर को आकाश आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम में नमी बनी रहेगी, जिससे उमस बढ़ सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-28-at-18.33.51-212x300.webp)
तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना भी जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में।
ये भी पढ़ें: Raipur Collectorate: रायपुर कलेक्ट्रेट में गिरी छत! सरकारी फाइलें मलबे में दबीं, छुट्टी का दिन होने से टला बड़ा हादसा
खेतों और फसलों के लिए राहत की खबर
यह बारिश का दौर खरीफ फसलों के लिए राहत लेकर आ सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक कम वर्षा हुई है। धान, अरहर, उड़द जैसी फसलें इस नमी से फायदा उठा सकती हैं। लेकिन दूसरी ओर, लगातार तेज बारिश से जलभराव, मिट्टी कटाव और फसल गलने का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए किसानों को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्रों और मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: NHM Strike Update: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, लेकिन मांगें अब भी अधूरी; स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें