Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

CG Weather Update 5 Days Rain Alert 26 June-30 June: छत्तीसगढ़ में मानसून की जोरदार वापसी, IMD ने जारी किया अलर्ट। जानिए किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update 26 June - 30 June

CG Weather Update 26 June - 30 June

CG Weather Update 26 June - 30 June: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। प्रदेशभर में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी (Yellow and Orange Alert) किया है, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।

Advertisment

कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, भारी बारिश की संभावना

CG Weather Update

CG Weather Updateबारिश के आंकड़े और प्रमुख क्षेत्रों की स्थिति

प्रदेश के कई जिलों में व्यापक वर्षा हुई है। जांजगीर के बम्हनीडीह में 8 सेमी, जनकपुर, भरतपुर में 7 सेमी, कांसाबेल और भोपालपट्टनम में 6-6 सेमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है और कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बनी है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर, नदी-नाले उफान पर

मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग (Surguja Division) के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना (Chance of rain) जताई गई है। इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर जैसे इलाकों में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

TEMPERATUREछत्तीसगढ़ में दर्ज वर्षा का वितरण

25 जून 2025 की सुबह 08:30 बजे तक छत्तीसगढ़ में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई है। जांजगीर-चांपा (82.2 मिमी), जशपुर (58.6 मिमी), बीजापुर (58.2 मिमी), कोरबा (48.3 मिमी), कांकेर (47.2 मिमी) जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है।

वहीं रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, सरगुजा जैसे क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतर जिलों में "अनेक" या "सभी स्थानों पर" वर्षा हुई, जबकि केवल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मौसम "शुष्क" रहा। इससे संकेत मिलता है कि मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है और आगामी दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

CG Weather UpdateDistribution of rainfall recorded in ChhattisgarhDistribution of rainfall recorded in Chhattisgarh

Advertisment
जिलावर्षा (मिमी)कवरेज स्तर
बलरामपुर24.0कुछ स्थानों पर
सरगुजा8.3कुछ स्थानों पर
कोरिया8.2कुछ स्थानों पर
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी7.1कुछ स्थानों पर
सूरजपुर11.5अनेक स्थानों पर
जशपुर58.6सभी स्थानों पर
रायगढ़39.5अनेक स्थानों पर
सक्ती32.7अनेक स्थानों पर
सरायपाली-बिलाईगढ़14.3अनेक स्थानों पर
महासमुंद2.8कुछ स्थानों पर
गरियाबंद19.4अनेक स्थानों पर
रायपुर1.6कुछ स्थानों पर
दुर्ग9.2कुछ स्थानों पर
बेमेतरा2.3कुछ स्थानों पर
कबीरधाम14.7कुछ स्थानों पर
मुंगेली3.0कुछ स्थानों पर
बिलासपुर36.0अनेक स्थानों पर
कोरबा48.3अनेक स्थानों पर
मरवाही-गौरेला-पेंड्रा23.3अनेक स्थानों पर
जांजगीर-चांपा82.2सभी स्थानों पर
बलौदाबाजार-भाटापारा18.0अनेक स्थानों पर
धमतरी15.6अनेक स्थानों पर
बालोद19.2अनेक स्थानों पर
कांकेर47.2सभी स्थानों पर
कोंडागांव28.4सभी स्थानों पर
नारायणपुर26.0सभी स्थानों पर
दंतेवाड़ा14.2सभी स्थानों पर
सुकमा21.5सभी स्थानों पर
बीजापुर58.2सभी स्थानों पर
बस्तर25.3अनेक स्थानों पर
राजनांदगांव3.9कुछ स्थानों पर
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई0.0शुष्क
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी29.0सभी स्थानों पर

राजधानी रायपुर समेत सभी संभागों में भारी वर्षा की चेतावनी

IMD के अनुसार, 26 जून से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों में मध्यम से भारी वर्षा (CG Weather Update) की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर राजधानी रायपुर में अगले कुछ दिनों तक लगातार वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

[caption id="attachment_846585" align="alignnone" width="1054"]Heavy rain warning in all divisions सभी संभागों में भारी वर्षा की चेतावनी[/caption]

Advertisment

आगामी पूर्वानुमान और चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। रायपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी (lightning warning) भी दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग के अलर्ट (CG Weather Alert) पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer Policy: छत्तीसगढ़ कर्मचारियों को बड़ी राहत, तबादला आदेश अपलोड करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 30 जून तक मिलेगा मौका

चक्रवात और द्रोणिका का दबाव बना रहा है भारी बारिश का कारण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) और मध्य भारत में सक्रिय द्रोणिका (ट्रफ लाइन) की वजह से छत्तीसगढ़ में यह भारी वर्षा हो रही है। इस प्रणाली के कारण नमी से लदी हवाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश करा रही हैं।

Advertisment

चूंकि अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने को कहा है। नदियों, पुल-पुलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Monsoon Update: रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG weather update raipur weather भारी बारिश अलर्ट CG WEATHER ALERT CG Monsoon News छत्तीसगढ़ मानसून 2025 IMD Rain Alert Chhattisgarh Rain in Bastar Bilaspur Raipur-Durg-Bilaspur-Sarguja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें