Advertisment

CG Weather Update: द्रोणिका दिखाएगा असर, आज-कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का Yellow-Orange Alert जारी

CG Weather Update: कम दबाव का क्षेत्र और द्रोणिका दिखाएगा असर, आज और कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का Yellow-Orange Alert जारी

author-image
Preeti Dwivedi
CG Weather Update: द्रोणिका दिखाएगा असर, आज-कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का Yellow-Orange Alert जारी

रायपुर। CG Weather Update: मानसून जाते-जाते एक बार फिर एक्टिव हो चला है। झारखंड की ओर बढ़ता कम दबाव का क्षेत्र और द्रोणिका का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर आईएमडी (IMD) ने यलो और ऑरेंज अलर्ट (Orange-Yellow Alert)जारी कर दिया है। इसमें सरगुजा और बिलासपरु जिले शामिल हैं।

Advertisment

इन जिलों में भारी बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां आज एक बार फिर दिखाई दे सकती है। दरअसल झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और एक द्रोणिका झारखंड की ओर जा रही है। जिससे उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा की संभावना बनी है। वहीं रायपुर संभाग के एक दो स्थानों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञ एस.के. अवस्थी के अनुसार ये सप्ताह मानसून का आखिरी सप्ताह माना जा रहा है। यानि इसके बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई (CG Monsoon ki Vidai) हो जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1708722415201591313

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीजी में मानसून फिर एक्टिव होने वाला है। यहां पर भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार रायगढ़, कोरबा और जांजगीर जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलौदाबाजार, और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट के चेतावनी दे दी है।

3 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों के अनुसार खाड़ी में बना सिस्टम 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश करा सकता है। इसे लेकर कई जिले में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी ​कर दिया गया है। हालांकि बदलते मौसम का असर दिखाई देने लगा है। दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम चल रहा है। तो वहीं अब रात में ओस भी गिरने लगी है।

Advertisment

cg weather update, cg weather update in hindi, cg news, cg weather forcast, cg weather imd, cg ka mausam , bansal news, 2-3 oct cg weather forcast

CG news Bansal News CG weather update cg weather forcast 2-3 oct cg weather forcast cg ka mausam CG Monsoon ki Vidai cg weather imd cg weather update in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें