छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून के आसार बन रहे है। जल्द ही नए सिस्टम एक्टिव होने के संकेत भी दिखाई दे रहे है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई स्थानों में हल्कि बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग के दो जिलों में आज बिजली गिर सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में मानसून में बदलाव के आसार भी जताए है। हालांकि भारी बारिश की कोई संभवना नहीं है। वहीं लोकल सिस्टम की वजह से राजधानी रायपुर समेत राजनांदगांव जैसे कुछ ज़िलों आज हल्कि बारिश हो सकती है।
इन स्थानों में गिर सकती है गाज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ घंटों में मानसून में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है वहीं प्रदेश के महासमुंद, बालोद, बस्तर कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में भी बिजली गिरने के आसार है इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकने पर चेतावनी भी दी है।