/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-27-at-1.34.34-AM.jpeg)
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज यानी 27 अगस्त को कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। प्रदेश में फिलहाल बारिश का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम मजबूत नहीं है। दो दिन बाद ही मानसून की गतिविधियां तेज होंगी।
अब तक 910 मिमी से ज्यादा बारिश
प्रदेश में 1 जून से 26 अगस्त तक 910 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है जो औसत से 6% अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 875 मिलीमीटर बारिश होनी थी। 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है । पांच जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश हुई है, बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है।
दुर्ग में सामान्य से 22% कम बरसात
दुर्ग जिले के एक दो स्थानों को छोड़कर बाकी जगह पिछले दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई है। इसके चलते यहां सामान्य बारिश का स्तर 22 प्रतिशत तक कम हो गया है। जिले में इतने दिन से बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस काफी बढ़ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग जिले में अब तक 743.6 एमएम बारिश होनी चाहिए, लेकिन यहां 581.8 एमएम ही बारिश हुई है। अगर आगे भी यही हाल रहा तो जिले में सूखे जैसे हालत आ जाएंगे।
रायपुर में आज हल्की बारिश के आसार
रायपुर में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
आज के बाद ही बरसात की संभावना
प्रदेश में 27 अगस्त तक मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश कम होने की संभावना है। इसके बाद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 28 अगस्त को भी कहीं कहीं बौछारें पड़ने का अनुमान है। 29 अगस्त को पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: CG News: जमीन विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों की हत्या की, 5 गिरफ्तार
आज इन 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, सक्ती, बारंगढ़-बिलाईगढ़, बालौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिला में मध्यम बारिश हो सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें